मैनिट में छात्रों के बीच पथराव, पुलिस ने छात्रों को होस्टल में घुसकर पीटा

0
4

भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में रविवार देर रात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच विवाद के बाद पथराव हो गया। झगड़े के दौरान द्वितीय वर्ष के छात्र ज्यादा उग्र हो गए, जिसकी शिकायत मैनिट प्रबंधन ने पुलिस से की। सूचना मिलते ही दो थानों के लगभग 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी दनदनाते हुए मैनिट पहुंचे और हंगामा करने वाले छात्रों की तलाश करना शुरू कर दी

यह था पूरा मामला

  • पुलिस को जानकारी मिली कि हंगामा करने वाले द्वितीय वर्ष के छात्र हास्टल के कमरों में हैं,उसके बाद पुलिस ने उनको कमरों में घुसकर जमकर मारपीट की।
  • पुलिस इस मारपीट के दौरान तीन छात्रों को गंभीर चोट आई। पुलिस की मारपीट के शिकार छात्रों का कहना है क‍ि पुलिस की मारपीट से दो छात्रों को फ्रैक्‍चर हो गया है।
  • मारपीट में घायल छात्रों ने मैनिट के निदेशक केके शुक्ला और कमलानगर थाना प्रभारी समेत कुल चार लोगों के विरूद्ध थाने में शिकायत की है।
  • उनका कहना है कि उनके साथ बदमाशों की तरह से मारपीट की गई है। जबिक वह छात्रों के बीच का विवाद था।
  • इस तरह से कालेज परिसर में पुलिस का इस तरह से मारपीट करना उिचत नहीं है। मैनिट के निदेशक केके शुक्ला ने बताया िक छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था।
  • पुलिसकर्मी उस दौरान मौके पर ही मौजूद थे। बड़ी संख्या में छात्र उग्र हो रहे थे, जिसके चलते पुलिस परिसर में आई थी, हास्टल में घुसकर छात्रों को पीटना के लिए नहीं कहा था।