मुझे और ट्रोल करें ताकि… वीर पहाड़िया ने ‘लंगड़ी डांस’ पर बने मीम पर कहा- मजा आ रहा है, काम मिल रहा है

0
2

‘स्काई फोर्स’ में जहां वीर पहाड़िया की एक्टिंग की तारीफ हुई, वहीं गाने ‘रंग’ में उनके ‘लंगड़ी डांस’ स्टेप के कारण खूब आलोचना भी हुई। यूजर्स ने वीर पहाड़िया को बुरी तरह ट्रोल किया और खूब मीम भी बनाए। अब वीर पहाड़िया ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और ट्रोल्स का शुक्रिया अदा किया है। वीर पहाड़िया ने ट्रोल्स से गुजारिश की है कि वो आगे भी उन्हें ऐसे ही टारगेट करते रहें, मीम्स बनाते रहें, क्योंकि इसकी वजह से उन्हें अब और काम मिल रहा है।

ट्रोलिंग पर बोले वीर पहाड़िया- मुझे पसंद है, इसके लिए ही जीता हूं

‘हॉटरफ्लाई’ से बातचीत में जब वीर पहाड़िया से उन्हें ‘स्काई फोर्स’ के लिए मिली नफरत और ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया, तो वह बोले, ‘मुझे पसंद है और मैं इसके लिए ही जीता हूं। मैंने पूरी जिंदगी उन एक्ट्रेस को फॉलो किया है, जिन्हें ट्रोल किया जाता है, जिनके हमशक्ल होते हैं, और वो मीम बन जाते हैं। अब तो मैं भी मीम बन गया हूं।’

‘लंगड़ी डांस ने मुझे अमर बना दिया’

वीर पहाड़िया ने आगे कहा, ‘इस डांस ने मुझे अमर बना दिया है। 20 दिन पहले मुझे कौन जानता था? अब अगर मैं यहां लंगड़ी (‘रंग’ गाने का हुक स्टेप)करूंगा तो वो मुझे पहचान लेंगे।’

‘मेरे लिए कई रास्ते खुले, इंगेजमेंट बढ़ गई है’

वीर पहाड़िया ने फिर कहा, ‘मैं पहली बार ये बता रहा हूं कि जब से मेरा गाना आया है, जब से ये वायरल हुआ है और ट्रोल हुआ है, मेरी इतनी इंगेजमेंट बढ़ गई है। मेरे लिए इतने दरवाजे और इतने रास्ते खुल गए हैं। मैं दो शादियों में परफॉर्म कर के आ चुका हूं।’

‘शादियो में नाचने के ऑफर मिल रहे हैं, मजा आ रहा है’

वीर ने कहा कि अब उन्हें शादियो में परफॉर्म करने के काफी ऑफर्स मिल रहे हैं। वीर के मुताबिक, यह हर एक्टर का सपना होता है। वह बोले, ‘मैं दो शादियों में परफॉर्म करके आ चुका हूं। दुल्हन के साथ वो लंगड़ी वाला स्टेप किया है। मैंने दूल्हे को बोला है कि मैंने पांचवा राउंड कर लिया। मैंने दो और कर लिए तो दुल्हन मेरी हुई। इस ट्रोल की वजह से मुझे हॉट डेट मिली। मजा आ रहा है यार।’

‘मुझे और ट्रोल करें, ताकि…’

उन्होंने आगे कहा, ‘जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। जो ट्रोल करने वाले हैं, उन्हें मैं कहूंगा कि मुझे और ट्रोल करें। मुझे और शादियां मिलें और मैं नोट कमाऊं।’