उज्जैन दुग्ध संघ के कर्मचारियों से संवाद:मुख्यमंत्री ने कहा- किसान परिवारों को 50 हजार रुपए बोनस मिलेगा

0
3

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन में कहा कि उज्जैन दुग्ध संघ की उत्पादन क्षमता को 10 लाख टन तक पहुंचाया जाएगा। हर किसान परिवार को 50 हजार रुपए बोनस मिले यह सुनिश्चित करेंगे। वे कर्मचारी संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि एनडीडीबी के सहयोग से उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाएगी। उज्जैन में ही रामानुज कोट आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम को समतामूर्ति अलंकरण से सम्मानित किया गया। सीएम के साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जीके माहेश्वरी को भी सम्मानित किया गया।

सीएम आज गांधीनगर में : सीएम डॉ. मोहन यादव सोमवार को गांधीनगर (गुजरात) में ग्लोबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मीट का शुभारंभ करेंगे।