पुलिस के नाम पर फर्जी एप बनाकर आनलाइन ठगी का प्रयास, साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

0
7

 साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए हर दिन नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। हाल ही में ठगों ने मध्यप्रदेश पुलिस के नाम से एक फर्जी एप बना लिया, जिसे लोगों को फारवर्ड कर पुलिस से जुड़ने का मैसेज किया जा रहा है।

इस एप्लीकेशन फाइल को डाउनलोड करते ही मोबाइल उपभोक्ता का सारा डाटा फर्जी एप संचालकों के पास चला जाता है और उस डाटा के माध्यम से साइबर ठगी की जाती है। इस तरह पिछले कई दिनों से यह एप आनलाइन लोगों को अज्ञात नंबर से भेजा जा रहा था।

पुलिस के पास जब इस ऐप के माध्यम से ठगी की शिकायत पहुंची तो साइबर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह का कोई भी एप मध्यप्रदेश पुलिस ने नहीं बनाया है।

यह एक फर्जी एप है और इसके माध्यम से ठगी की जा रही है। बहरहाल यह एप किसने बनाया है और कब से इसे फारवर्ड किया जा रहा है, साइबर पुलिस इसकी जांच में जुटी है।