भोपाल में मोहर्रम पर बंद रहेंगे कई रास्ते, परेशानी से बचने के लिए यहां जान लें डाइवर्ट रूट

0
8

भोपाल। मोहर्रम के जुलूस के मद्देनजर 15 जुलाई की शाम पांच बजे से 17 जुलाई की सुबह छह बजे तक पुराने शहर के कई मार्ग परिवर्तित रहेंगे। विशेषकर वीआईपी रोड एवं रायल मार्केट का प्रमुख मार्ग भी इस दौरान प्रभावित रहेगा।हालांकि इन मार्गों का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। एयरपोर्ट जाने वाले यात्री परेशानी से बचने के लिए घर से कुछ अतिरिक्त समय पहले गंतव्य के लिए निकलें।

ट्रैफिक थाना पुलिस के मुताबिक

– भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शाहजहांनाबाद, रायल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला इन स्थानों यातायात दबाव से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया गया है। इस मार्ग पर शाम-छह बजे के बाद यातायात का दबाव रहेगा।

– पुराना शहर में भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शाहजहांनाबाद, रायल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला पर सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग

– राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथूबरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।

– राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाले वाहन प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नईजेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

नये शहर से रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग

– नए शहर से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फिट रोड, बजरिया तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।