बच्चों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में नहीं किया जा सकेगा :चुनाव आयोग

0
70

बच्चों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में नहीं किया जा सकेगा :चुनाव आयोग

भोपाल
14/4/2024
16 मार्च 2024 को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखो का ऐलान करते हुए मतदाताओं के मन के लगभग सभी शंकओं का समाधान बिना पूछे ही कर दिया था जिसमें एक यह भी था कि बच्चों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में न किया जाए.
अस्पताल से वोट देने की सुविधा नहीं होगी
85 से अधिक उम्र के मतदाता और जिन्हे 40 % से अधिक की विकलांगता है उनके घर जाकर मतदान करवाया जायेगा. अगर वे मतदान का ये विकल्प चुनते हैं तो उनके पास फार्म पहुँचाया जायेगा.
प्रत्याशी धन बल का प्रयोग न करें, प्रचार में निजी हमले न करें, जाति धर्म आधारित अपील न करें, सोशल मीडिया पर गलत जानकारी साझा न करें नहीं तो आई टी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी, इत्यादि.