चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का विजयी चौका लगते ही मध्यप्रदेश में भी जीत का जश्न शुरू हो गया। इंदौर के राजवाड़ा में तिरंगा हाथ में लिए हजारों लोग जुटे और खुशी मनाई। भोपाल का आसमान भी आतिशबाजी की रोशनी में रंग गया। प्रदेश के अन्य शहरों में भी राष्ट्र ध्वज लहराते लोग सड़कों उतरे और जश्न मनाया।
इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के लिए मां बगलामुखी मंदिर में 51 पुजारियों ने मिर्ची यज्ञ किया था।
सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- अद्भुत जीत, बहुत बधाई टीम इंडिया की जीत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि बहुत ही रोमांचक मैच हुआ। अद्भुत जीत के लिए सभी को बधाई।