किसान कांग्रेस का विधानसभा घेराव:रंगमहल चौराहे पर जुटने लगे कांग्रेसी, पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रास्ता बंद किया

0
4

मप्र विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन किसान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। भोपाल के रंगमहल चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता इकट्ठा होने लगे है, जहां से रैली के रूप में रोशनपुरा चौराहा होते हुए विधानसभा की ओर कूच करेंगे।

मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि, भाजपा 2023 के चुनाव से पहले जो संकल्प पत्र जारी किया था, जिसे उन्होंने “मोदी गारंटी” नाम दिया था, उसमें किसानों से कई वादे किए गए थे। लेकिन, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है, चाहे वह 2700 रुपए में गेहूं खरीदने का वादा हो, 3100 रुपए में धान, 450 रुपए में गैस सिलेंडर, या फिर 3000 रुपए लाड़ली बहनों को देने का वादा-संकल्प पत्र का एक भी वादा इन्होंने पूरा नहीं किया है।

कांग्रेस के बड़े नेता भी होंगे शामिल

इस प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की लाठियों, डंडों और पानी की बौछारों से नहीं डरेंगे। उन्होंने कहा, “हम किसानों से वादाखिलाफी करने वाली सरकार को घेरने के लिए विधानसभा जाएंगे।”

कांग्रेस के बड़े नेता भी होंगे शामिल

इस प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की लाठियों, डंडों और पानी की बौछारों से नहीं डरेंगे। उन्होंने कहा, “हम किसानों से वादाखिलाफी करने वाली सरकार को घेरने के लिए विधानसभा जाएंगे।”