अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि वे टेस्ला कार खरीदने वाले हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऐसा करके वे टेस्ला चीफ और DoGE प्रमुख इलॉन मस्क के लिए भरोसा और समर्थन दिखाना चाहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में मस्क को महान अमेरिकी भी बताया। इस पर मस्क ने ‘थैंक यू प्रेसिडेंट’ लिखकर जवाब दिया।
दरअसल, सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 15% की भारी गिरावट आई, जो सितंबर 2020 के बाद कंपनी का सबसे बड़ा एक दिन का नुकसान है। 2025 में अब तक टेस्ला के शेयर 45% गिर चुके हैं, जिससे नवंबर में ट्रम्प के दोबारा चुनाव जीतने के बाद कंपनी को हुआ फायदा भी मिट गया है। मस्क की कुल संपत्ति में भी जनवरी से अब तक 130 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
ट्रम्प बोले- टेस्ला कंपनी मस्क के लिए अपने बच्चे जैसी
ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा- ‘सभी रिपब्लिकन, कंजर्वेटिव और सभी अमेरिकियों से कहना चाहता हूं कि इलॉन मस्क हमारे देश की मदद करने के लिए अपना कुछ दांव पर लगा रहे हैं और वे बहुत ही उम्दा काम कर रहे हैं। टेस्ला कार बनाने वाली दुनिया की बेहतरीन कंपनियों में शामिल है और ये इलॉन के ‘बच्चे’ जैसी है। लेकिन पागल कट्टर वापमंथी जैसा हमेशा करते हैं, इस बार भी अवैध तरीके से टेस्ला को बॉयकॉट करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे इलॉन को नुकसान पहुंचा सकें।’
ट्रम्प ने कहा कि 2024 के चुनाव में मेरे साथ भी ऐसा ही करने की कोशिश की गई थी। लेकिन उसका क्या नतीजा निकला? कल किसी भी इवेंट में मैं नई टेस्ला कार खरीदूंगा और इलॉन के लिए अपना भरोसा और सपोर्ट दिखाऊंगा। वे सच में महान अमेरिकी हैं। अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए वे अपनी स्किल्स का पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके लिए उन्हें सजा क्यों दी जाए?
ट्रम्प प्रशासन में इलॉन मस्क की भूमिका के खिलाफ अमेरिका में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। पूरे देश में टेस्ला फैक्ट्रियों, सर्विस सेंटर्स के बाहर प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके चलते कारों की बिक्री घटी है। मस्क के DoGE विभाग की तरफ से सरकारी नौकरियों और बजट में कटौती करने के फैसले से नाराज लोग टेस्ला शोरूम के बाहर खड़े होकर ‘इलॉन को वापस जाना होगा’ जैसे नारे लगा रहे हैं।
वहीं, इलॉन मस्क का राजनीतिक झुकाव भी टेस्ला की बिक्री पर भारी पड़ रही है। जर्मनी में फरवरी में हुए चुनावों से पहले मस्क ने अति-दक्षिणपंथी ‘ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ पार्टी का समर्थन किया था, इसके चलते टेस्ला की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 2024 के पहले दो महीनों में 70% गिर गया।