जी आई एस 2025 के लिए भोजताल की रौनक बढ़ाने में भोपाल महापौर ने ली रूचि
भोपाल
इंदिरा खरे
महापौर मालती राय के कार्यालय आई एस बी टी के अनुसार बिशनखेड़ी भोपाल में भोजताल को नगर निगम भोपाल द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. व्ही एन एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस, भोपाल के छात्र छात्राओं एवं स्टाफ ने नगर निगम को पूर्ण सहयोग दिया.
बतादें कि भोपाल में सफाई और सुरक्षा की पूरी पूरी तैयारी की जा रही है,
सफाई के महा अभियान की बात की जाय तो ठेकेदारों को सफाई क्षेत्रों की सीमाएँ तय करके दी गई हैं कि मेहमानों की पहुँच कहाँ तक रहेगी.
सौंदर्यकरण की बात करें तो दीवारों को रंग रौगन के आलावा आदिवासी कला से पेंटिंग की जा रही है, हरियाली द्वारा सजावट की गई है. रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट के रख रखाव में भी काफ़ी प्रगति हुई है इन्वेस्ट मध्यप्रदेश 2025 के पोस्टर बैनर चस्पा किये गये हैं. एयरपोर्ट रोड में स्वागत द्वार बनाये जा रहे हैं और रोड को विशेषतौर पर सजाया जा रहा है. ताकि देश विदेश से आने वाले विशिष्ट एवं अति विशिष्ट उद्योगपतियों का सम्मान बढे.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन जी आई एस 24-25 फरवरी को होने जा रहा है, सी एम डॉ मोहन यादव अति उत्साहित हैं और उन्होंने बताया कि भोपाल में यह सम्मेलन 1956 के बाद होने जा रहा हैं. यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा, ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट का उद्देश्य ऐसे युवाओं को अवसर प्रदान करना हैं जो अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं.ऐसे 20 लाख से ज्यादा युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करना है.
सम्मेलन का उदघाटन 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं करेंगे एवं 25 को देश के गृहमंत्री अमितशाह इसका समापन करेंगे.
जनसम्पर्क विभाग के अनुसार इस बार के आयोजन को सभी निवेशकों के सामूहिक कार्यक्रम की रूपरेखा से हट कर निवेश के क्षेत्र के मुताबिक सत्रों का आयोजन किया जा रहा है. अर्थात् निवेशक की रूचि के अनुसार उसे उसी क्षेत्र के सत्र में आमंत्रित करके विभागीय स्तर पर सीधी बातचीत की व्यवस्था की गई है.
‘जी आई एस से विकास’ की बात की जाए तो समिट भोपाल और मध्यप्रदेश के विकास को बढ़ावा देगी. नई कंपनियां यहां निवेश कर पाएंगी, रोजगार के नए मौके मिलेंगे. साथ ही भोपाल को अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिलेगी.
(इन्वेस्ट मध्यप्रदेश -अनंत संभावनाएं )