‘भाबीजी घर पर हैं’ शो के राइटर की हालत गंभीर

0
5

‘भाबीजी घर पर हैं’ और ‘हप्पू की उलटन पलटन’ जैसे फेमस शो के राइटर मनोज संतोषी लिवर की बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनकी हालत बेहद खराब है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने दी। उन्होंने कहा- जिस राइटर ने दशकों तक लोगों को हंसाया, वह अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।

शिल्पा शिंदे कर रही हैं मनोज की देखभाल

इंस्टाग्राम हैंडल पर मनोज का एक गाने वाला वीडियो शेयर कर कविता ने लिखा, ‘आप मनोज को ‘भाबीजी घर पर हैं’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’, ‘जीजा जी छत पर’, ‘मैडम मे आई कम इन’, ‘FIR’ के पिछले कुछ एपिसोड्स, ‘यस बॉस’ और कई दूसरे कॉमेडी शोज के राइटर के रूप में जानते होंगे। आज मैं आप सभी से मनोज संतोषी के लिए प्रार्थना करने के लिए कहती हूं। वह लिवर की बीमारी की वजह से अस्पताल में हैं।’

कविता ने कहा, ‘उनकी पूरी टीम उन्हें बचाने के लिए लड़ रही है। प्लीज इस अद्भुत इंसान के लिए प्रार्थना करें। उनकी देखभाल करने के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को बहुत-बहुत धन्यवाद। आइए हम सब उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें। वह कई साल तक ऐसे ही शोज लिखते रहें। उनकी टीम को अपना दोस्त खोना न पड़े।’ कविता के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस मनोज के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।