चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हरा दिया। कराची में टॉम लैथम और विल यंग की शतकीय पारी के दम पर कीवी टीम ने 320/5 का स्कोर बनाया। जवाब में पाक टीम शुरूआती ओवर्स में धीमी बल्लेबाजी के चलते 47.2 ओवर में 260 रन पर सिमट गई।
बुधवार को रोचक मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। ओपनिंग मैच की शुरुआत एयर शो से हुई। सलमान आघा ने लैथम का कैच ड्रॉप किया। ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा। लैथम चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर शतक लगाने वाले तीसरे प्लेयर बने।
1. एयर शो से मैच की शुरुआत हुई
चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच से पहले कराची में एयरशो हुआ। पाकिस्तान के राष्ट्रगान के समय 3 हेलिकॉप्टर से देश के फ्लैग का रंग का दिखाया गया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच कड़ी सुरक्षा के बीच खेला जा रहा है।
न्यूजीलैंड के इनिंग की शुरुआत होने से पहले पाकिस्तान को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान सरफराज अहमद, देश के प्रेजिडेंट आसिफ अली जादरी और उनकी बेटी असीफा भुट्टो ट्रॉफी लेकर मैदान पर आए।
2. फखर जमान बाउंड्री रोकने के प्रयास में चोटिल
न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर में फखर जमान चोटिल हो गए। विल यंग ने शाहीन के ओवर की दूसरी बॉल को कवर्स की ओर खेला था। फखर चौका रोकने में कामयाब रहे, लेकिन डाइव लगाते समय अपने घुटने को चोटिल कर बैठे। वे ओपनिंग की जगह चौथे बल्लेबाज के रूप में बैटिंग करने आए।
3. अबरार ने कॉन्वे को बोल्ड किया
न्यूजीलैंड की पारी के आठवें ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा। ओवर की तीसरी बॉल अबरार ने गुगली बॉल फेंकी, जिसे कॉन्वे समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। उन्होंने 10 रन बनाए।
4. लैथम को जीवनदान, सलमान से कैच ड्रॉप हुआ
34वें ओवर में टॉम लैथम को जीवनदान मिला। हारिस राऊफ के ओवर की दूसरी बॉल को लैथम ने मिड विकेट की ओर पुल करना चाहा, लेकिन बॉल शॉर्ट लेग पर खड़े सलमान के ऊपर गई। सलमान ने छलांग लगाकर कैच पकड़ना चाहा, बॉल उनके हाथ में भी लगी, लेकिन सलमान कैच पूरा नहीं कर सके। यहां टॉम लैथम 41 रन के निजी स्कोर पर थे।
5. फहीम ने यंग का डाइविंग कैच लिया
38वें ओवर में न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट गंवाया। यहां विल यंग शतक बनाकर आउट हुए। नसीम शाह की बॉल पर यंग ने स्क्वेयर लेग की तरफ बड़ा शॉट खेला। यहां सब्स्टिट्यूट फील्डर फहीम अशरफ ने दौड़कर डाइविंग कैच लिया।
6. राऊफ की बॉल पर फिलिप्स के हेलमेट पर लगी
48वें ओवर में हारिस राऊफ की बॉल टॉम लैथम के हेलमेट पर लगी। ओवर की तीसरी बॉल हारिस ने बाउंसर फेंकी। पुल करने की कोशिश में लैथम के हेलमेट में बॉल जा लगी। फिजियों की जांच के लिए खेल रोकना पड़ा। इससे एक बॉल पहले लैथम ने शाहीन को डीप स्क्वेयर लेग पर सिक्स लगाया था।
7. फिलिप्स ने एक हाथ से छलांग लगाकर कैच लिया
पाकिस्तान ने पावरप्ले-1 की आखिरी बॉल पर दूसरा विकेट गंवाया। 10वां ओवर डाल रहे विलियम ओरूर्क ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी। रिजवान ने कट शॉट खेला, पॉइंट पर खड़े ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया। यहां मोहम्मद रिजवान 3 रन बनाकर आउट हुए। सऊद शकील (6 रन) भी ओरूर्क बॉल पर आउट हुए।