नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ सरकार को चुनौती भरा जवाब
पूर्व मंत्री एवं वर्तमान भजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा है कि उनके खिलाफ सरकार के पास कोई सबूत है तो कार्यवाही करके दिखाएँ .सरकार छोटी छोटी मछलियों पर कार्यवाई कर रही है वो चपरासी, बाबुओं पर कार्यवाई कर रही है. राजनीति पर गलत परंपरा शुरू कर दी. ई टेंडर का निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी करती है .एक भी टेंडर ऐसा बताएं जिसमे टेंपरिंग के बाद में काम हुआ हो .जिन टेंडरों में तेपेरिंग हुई उन्हें हमने ही निरस्त कर जाँच शुरू कराई.कमलनाथ ने तो उन्ही कंपनियों को टेंडर दे दिए .सरकार हमारे अभियान को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रही है .
बतादें कि कल ही ई ओ डब्ल्यू ने भाजपा सरकार के समय में नरोत्तम मिश्रा के दो पूर्व निज सचिव वीरेन्द्र पांडे और निर्मल अवस्थी को ई टेंडर घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था .आज वीरेन्द्र पांडे के घर E O W के घर छापा मारा .सूत्रों के अनुसार शाश्त्री नगर भोपाल में स्थित मकान में कार्यवाई हुई है एवं परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी जारी है .जाँच एजेंसी ई ओ डब्ल्यू का दावा है कि जाँच में सामने आये तथ्यों के आधार पर दोनों की गिरफ़्तारी की गई है .दोनों ही पूर्व मंत्री के निजी स्टाफ में पदस्थ थे ,इन दोनों पर हो रही कार्यवाई का मतलब मंत्री पर हो रही है अप्रत्यक्ष कार्यवाई