सफाई व्यवस्था देखने के लिए महापौर मालती राय सोमवार को भोपाल कई इलाकों में पहुंचीं। एक जगह गंदगी पड़ी देख वे नाराज हो गईं। उन्होंने सहायक स्वास्थ्य अधिकारी (एएचओ), सुपरवाइजर और दरोगा का वेतन काटने के निर्देश दिए। वहीं, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय मैनेजमेंट को नोटिस देने के निर्देश दिए।
महापौर राय ने साकेत नगर 9-ए, बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस और दरोगा एवं सुपरवाइजर का दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साकेत नगर स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स में व्यवस्थाएं संतोषजनक न पाए जाने पर सुलभ कॉम्प्लेक्स प्रबंधन पर 1 हजार रुपए का स्पॉट फाइन करने, एम्स के गेट नंबर-3 के सामने निर्माणाधीन सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य रूकवाने, होशंगाबाद रोड पर अवैध रूप से रखी गुमठियां आदि हटवाने को कहा।
साथ ही आरआरएल तिराहे के लेफ्ट टर्न को क्लियर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, एमआईसी मेंबर आरके सिंह बघेल, जितेंद्र शुक्ला भी मौजूद थे।
यहां भी पहुंचीं महापौर महापौर मालती राय ने सोमवार को होशंगाबाद रोड, वीर सावरकर सेतु, आरआरएल तिराहा, एम्स, साकेत नगर, बीडीए मार्केट, बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय, आशिमा मॉल, सागर रॉयल अपार्टमेंट आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता की गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया। बीयू क्षेत्र में अनेक स्थानों पर कचरे के ढेर पाए जाने पर तत्काल इनकी सफाई कराने की बात कहीं।