G20 समिट में मोदी-बाइडेन के बीच मुलाकात:पीएम बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलकर खुशी होती है, शी जिनपिंग से भी मिल सकते हैं

0
3

ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में सोमवार को 19वीं G20 समिट की शुरुआत हो गई है। G20 समिट दो दिन 18 और 19 नवंबर को होगी। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के बाकी वर्ल्ड लीडर्स वेन्यू पर पहुंचे, जहां ब्राजीली राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा और उनकी पत्नी ने मेहमानों का स्वागत किया।

समिट के दौरान PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। इस मुलाकात के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बाइडेन से मिलकर हमेशा खुशी मिलती है। PM मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात हो सकती है।

G20 समिट के पहले सेशन का मुद्दा ‘भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता’ है। पहले सेशन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने G20 के सफल आयोजन के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ब्राजील ने अपनी अध्यक्षता में नई दिल्ली समिट में लिए गए फैसले को आगे बढ़ाया है।

संस्कृत मंत्रों से हुआ मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह रियो डि जेनेरियो पहुंचे थे। यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने संस्कृत मंत्रों से उनका स्वागत किया। इससे पहले मोदी दो दिन के लिए नाइजीरिया दौरे पर थे। वहां उन्हें सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से नवाजा गया। मोदी, ब्राजील के बाद गुयाना का दौरा करेंगे।