संभागायुक्त ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

0
6

दुर्ग । दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने   ग्राम पंचायत नगपुरा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से तथा छात्र-छात्राओं से शैक्षणिक विषयों पर चर्चा की और स्कूल परिसर में पेड़-पौधे लगाने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार संभागायुक्त श्री राठौर ने नगपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी सहित सभी वार्डांे का अवलोकन किया। इस दौरान पूछताछ करने पर लैब टेक्नीशियन के मातृत्व अवकाश पर होने की जानकारी दी गई। इस पर संभाग आयुक्त ने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को जल्द से जल्द अंशकालीन लैब टेक्नीशियन की भर्ती किए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने सफाईकर्मी एवं आवश्यकतानुसार अन्य पदों पर भी अंशकालीन कर्मचारियों की भर्ती किए जाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान संभागायुक्त श्री राठौर प्राकृतिक एवं योग चिकित्सालय आरोग्यम् पहुंचे। जहां आरोग्यम् के चिकित्सक डॉ. दानेश्वर टंडन ने संभाग आयुक्त श्री राठौर को चिकित्सालय में उपचारित होने वाले रोगों के संबंध में जानकारी दी। डॉ. टंडन ने बताया आरोग्यम में मेदस्विता मोटापा, डायबिटीज, डिप्रेशन, मानसिक तनाव, हृदय से संबधित बिमारियाँ, अस्थमा, ब्रोन्काईटिस, एलर्जी, गाठियावात, घुटनों का दर्द, गाउट वात रक्त स्पॉन्डीलॉयटिस, कमर दर्द, साइटिका, चर्मरोग। ऐसीडिटी, बदहजमी, पेप्टीक अल्सर, अल्सरेटिव कोलाईटिस, स्त्री के मासिक धर्म से संबंधित समस्या, किडनी से संबंधित बिमारियाँ, सिर दर्द, माइग्रेन, अनिद्रा के साथ साथ ज्ञान तंतु से संबंधित बीमारियाँ जैसे-पार्कीन्सन, पैरालिसिस, आल्जायमर्स और चलने फिरने की बीमारियों का उपचार किया जाता है। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने आरोग्यं अस्पताल के संपूर्ण परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

श्री उवसग्गहाराम पार्श्वनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर ने नगपुरा स्थित श्री उवसग्गहाराम पार्श्व तीर्थ पहुंचकर श्री पार्श्वनाथ जी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। ट्रस्ट की ओर से उन्हें शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम दुर्ग हरिवंश सिंह मिरी, तहसीलदार पंचराम सलामे के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।