मर्डर के आरोपी एक्टर दर्शन जेल में सिगरेट पीते दिखे:7 अफसर सस्पेंड

0
8

फैन रेणुकास्वामी के मर्डर केस में बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा एक बार फिर से चर्चा में हैं।

एक्टर की हाल ही में जेल से एक तस्वीर सामने आई जिसमें वो तीन अन्य लोगों के साथ एकदम रिलैक्स्ड होकर जेल के गार्डन में बैठकर चाय-सिगरेट एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

यह तस्वीर इन आरोपियों को जेल में मिल रहे VVIP ट्रीटमेंट की पोल खोल रही है।

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने दिए थे आदेश
इस तस्वीर के सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने इस मामले में बड़ा फैसला करते हुए स्टेट डीजीपी (DGP) को आदेश दिए कि वो दर्शन को तुरंत दूसरी जेल में शिफ्ट करें। साथ ही जेल विजिट करें और केस की पूरी रिपोर्ट सौंपें।

DGP ने सस्पेंड किए 7 अधिकारी
सीएम के इस आदेश के बाद डीजीपी मालिनी कृष्णमूर्ति ने तुरंत एक्शन लेते हुए सोमवार को जेल विजिट की और परप्पना अग्रहारा जेल के 7 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।

सस्पेंड हुए ये 7 अधिकारी हैं जेलर शरण बसवा और प्रभु एस खंडेलवाल, असिस्टेंट जेलर एल एस थिप्पेस्वामी और श्रीकांत तलवार, हेड वॉर्डन वेंकप्पा कोडती और संपत कुमार कडपट्टी व वार्डन बसप्पा केली।

होम मिनिस्टर बोले- रिपोर्ट मिलने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
वहीं मीडिया से बात करते हुए होम मिनिस्टर जी परमेश्वरा ने कहा, ‘मैंने मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सस्पेंड किए गए सात अधिकारियों को इस मामले में दोषी पाया गया है। वरिष्ठ जेल अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाएगा और रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

शहजाद पूनावाला ने किया राहुल गांधी से सवाल
इस वायरल फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता राहुत गांधी से सवाल किया है कि क्या यह कर्नाटक कांग्रेस का खटाखट जस्टिस मॉडल है?

रेणुकास्वामी के पिता बोले- शक है कि वो जेल में है भी या नहीं
वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मृतक रेणुकास्वामी के पिता ने कहा- ‘इस तस्वीर को देखकर मैं चौंक गया हूं। अब मन में ये शक भी उठता है कि वो जेल में है भी या नहीं।

जेल को जेल ही रहना चाहिए, कुछ और नहीं बनना चाहिए। उसके साथ अन्य सामान्य कैदियों की तरह ही व्यवहार किया जाना चाहिए, लेकिन यहां तो ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी रिसॉर्ट में बैठा हो।’

11 जून से जेल में हैं दर्शन
दर्शन बीते 11 जून से 33 साल के फैन रेणुकास्वामी के मर्डर के आरोप में जेल में बंद हैं। अब तक पुलिस इन्वेस्टिगेशन में इस मर्डर से जुड़ी यह जानकारी सामने आई है कि 33 साल का मृतक रेणुकास्वामी एक्टर दर्शन का फैन था।

जनवरी 2024 में कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा ने दर्शन के साथ अपनी 10वीं एनिवर्सरी मनाई थी। इससे दोनों की रिलेशनशिप विवादों में आ गई, क्योंकि दर्शन पहले से शादीशुदा हैं।

पवित्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजता था रेणुकास्वामी
इस खबर से रेणुकास्वामी काफी नाराज था। वह लगातार पवित्रा को मैसेज कर दर्शन से दूर रहने को कह रहा था। शुरुआत में पवित्रा ने उसके मैसेज इग्नोर किए, लेकिन बाद में रेणुकास्वामी आपत्तिजनक मैसेज करके धमकियां देने लगा।

इसके बाद पवित्रा ने दर्शन को रेणुकास्वामी की हत्या करने के लिए उकसाया। उसे सजा देने के लिए भी कहा। दर्शन ने अपने साथियों की मदद से रेणुकास्वामी को किडनैप करवाया। सभी उसे एक गोडाउन में लेकर गए। जहां उसका मर्डर करने से पहले उसे टॉर्चर किया गया।

पुलिस के मुताबिक, गोडाउन में दर्शन और उनके साथियों ने रेणुकास्वामी को जमकर मारा-पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। मर्डर के बाद दर्शन के जिन साथियों के कपड़े खून से सन गए थे। उन्होंने पास में स्थित रिलायंस स्टोर से जाकर नए कपड़े खरीदे और वहीं बदल लिए।

पुलिस को 9 जून को मिली रेणुकास्वामी की लाश
9 जून को बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या इलाके में एक अपार्टमेंट के पास रेणुकास्वामी की लाश मिली थी। जब पुलिस ने क्राइम सीन के आसपास की जांच की तो उन्हें CCTV फुटेज में दर्शन और पवित्रा क्राइम सीन से निकलते दिखे। रात 11 बजे से 3 बजे तक दोनों के मोबाइल नंबर उसी एरिया में एक्टिव थे।

इसके बाद 11 जून को दर्शन और पवित्रा की गिरफ्तारी की गई। इस मामले में दर्शन और पवित्रा समेत 19 लोग सलाखों के पीछे हैं।