जम्मू-कश्मीर के डोडा में असार के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसमें आर्मी के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं। सेना ने कहा- 4 आतंकियों की भी मारे जाने की खबर है।
सेना ने बताया कि शहीद कैप्टन दीपक जारी एनकाउंटर में अपनी टीम को लीड कर रहे थे। बुधवार सुबह गोली लगने के बाद भी वे अपनी टीम के जवानों को निर्देश दे रहे थे।
इसके बाद उन्हें घटना स्थल से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। एनकाउंटर अभी भी जारी है। आतंकी असर क्षेत्र में एक नदी के पास छिपकर फायरिंग कर रहे हैं।
बुधवार सुबह एनकाउंटर वाली जगह पर आतंकवादी हथियार छोड़कर पीछे की और भाग गए हैं। अमेरिकी एम4 राइफल भी बरामद की गई है। तीन बैग में भारी मात्रा में विस्फोटक भी मिला है।
इधर, आतंकी घटनाओं पर दिल्ली के साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री बैठक कर रहे हैं। इसमें NSA अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं।