कमलनाथ का x पर सी एम को जवाब, डॉ यादव छिंदवाड़ा की जनता से मांगें माफ़ी ।

0
20

‘छिंदवाड़ा में सबकुछ गड़बड़ है’:सी एम।कमलनाथ का x पर सीधा जवाब: सी एम जनता से माफ़ी मांगे.

कमलनाथ ने……..

सभा के संबोधन में की जनता से अपील कहा

‘आप आखरी दम तक मेरा साथ देना।’

भोपाल / छिंदवाड़ा

29/3/2024

सोशल मीडिया में कमलनाथ ने  x पर सी एम डॉ मोहन यादव के बयान पर सीधा जवाब पोस्ट किया है ।

इसमें कहा है कि सी एम ने जनता का अपमान किया है, वे छिंदवाड़ा की जनता से माफ़ी मांगे.

अपनी पोस्ट पर कहा है कि छिंदवाड़ा के आदिवासी समाज को नौजवानों को, माताओं बहनों को, मज़दूर और किसानों को गड़बड़ कह रहे हैं. कहा कि उन्हें इस घोर अपमान के लिए छिंदवाड़ा की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए वरना छिंदवाड़ा की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी।

दरअसल, छिंदवाड़ा से भाजपा के प्रत्याशी बंटी साहू के समर्थन में सी एम डॉ मोहन यादव एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे। सभा से उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में सब कुछ गड़बड़ है. लोगों ने आगामी लोकसभा में कांग्रेस के वर्चस्व को ख़त्म करने का फैसला लिया है. जबकि कमलनाथ ने उनसे छिंदवाड़ा की जनता से माफ़ी मांगने के लिए अपने x प्लेटफार्म से कहा.

इसी तारतम्य में कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता से एक भावुक अपील की है.

छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ की भावुक अपील

छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा के बीजागोरा में  सभा को संबोधित करते हुए जनता से भावुक अपील करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ‘आप आखरी दम तक मेरा साथ देना।’

कमलनाथ ने कहा मध्य प्रदेश में 20 साल से भाजपा की सरकार है। भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन छिंदवाड़ा की जनता के काम तो मैं ही करता हूं।

भाजपा पर करारा हमला करते हुए कहा कि

‘छिंदवाड़ा की जनता के काम नहीं रुकेंगे सबके काम करने की गारंटी मैं लेता हूं।’

कमलनाथ ने कहा मैंने पिछले 44 साल में छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।

आज देश में छिंदवाड़ा की अपनी पहचान है।देश के नक़्शे पर लोग आज छिंदवाड़ा खोजते हैं.