कभी बापू ने रखी थी नींव, उस स्कूल से मिला शराब का जखीरा

0
140

गुजरात में सरकार शरबबंदी की बातें तो बड़ी जोर-शोर के साथ करती है, लेकिन क्या सही मायने में यहां शराबबंदी है ये सब से बड़ा सवाल है. सवाल इसलिए भी उठते हैं क्योंकि जिस गुजरात में शराबबंदी है वहां महात्मा गांधी द्वारा बनाए गए स्कूल से शराब का जखीरा बरामद हुआ है.

गुजरात में सरकार शरबबंदी की बातें तो बड़ी जोर-शोर के साथ करती है, लेकिन क्या सही मायने में यहां शराबबंदी है ये सब से बड़ा सवाल है. सवाल इसलिए भी उठते हैं क्योंकि जिस गुजरात में शराबबंदी है वहां महात्मा गांधी द्वारा बनाए गए स्कूल से शराब का जखीरा बरामद हुआ है.

गुजरात के राजकोट स्थित स्कूल राष्ट्रीय शाला से पुलिस ने 5.18 लाख रुपये की शराब बरामद की है. बता दें कि राजकोट गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का चुनावी क्षेत्र है, वो यहीं से विधायक हैं.

जानकारी के मुताबिक पुलिस जैसे ही इस ऐतिहासिक स्कूल में पहुंची, वहां मौजूद सभी लोग फरार हो गए.

स्कूल के ट्रस्टी जीतू भट्ट का कहना है कि इससे स्कूल का कोई लेना-देना नहीं है, जिस शख्स के यहां से शराब बरामद हुई है वो पिछले कुछ वक्त से स्कूल में काम करता था.

बापू ने इस राष्ट्रीय शाला की स्थापना शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की थी. यही नहीं राजकोट खुद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का होम टाउन है. ऐसे में स्कूल से इतनी बड़ी मात्रा में शराब का मिलना, रुपाणी प्रशासन पर सवाल खड़े करती है.

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस सवाल का जवाब तलाशने में लगी है कि यह शराब किसकी है, किसने मंगवाई थी और इतनी मात्रा में शराब कैसे यहां तक पहुंची.

राजकोट पुलिस ने 473 शराब की बोतल, 260 छोटी शराब की बोतल और 16 बियर के कैरेट बरामद किए हैं, जिसकी किमत 5,18,975 रुपए होती है.