छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान, 7 सीटों पर वोटिंग जारी…

0
5

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां दोपहर 3 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान हो चुका है।

सीएम साय ने गृहग्राम बगिया में किया मतदान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सवेरे जशपुर जिले में अपने गृहग्राम बगिया के मतदान केंद्र क्रमांक 49 में अपनी माताजी, धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय और अन्य परिवारजनों के साथ मतदान किया। मुख्यमंत्री साय सुबह 11.45 बजे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय और अपने परिवारजनों के साथ मतदान क्रमांक 49 पहुंचे। उन्होंने मतदाताओं के साथ कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और बारी आने पर मतदान किया। उन्होंने मतदान केंद्र के बाहर परिवारजनों के साथ सेल्फी भी ली।

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे ने पति ठाकुर राम राजवाडे व अपने परिवार के साथ गृहग्राम बीरपुर बूथ क्रमांक 244 जिला- सूरजपुर में मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के साथ साथ भाजपा प्रत्याशी के भारी बहुमत से जीत का विश्वास जताया।

कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने पत्नी श्रीमती पुष्पा नेताम व परिवार सहित सनावल (बलरामपुर) के अपने बूथ में वोट किया। उन्होंने वोटिंग साईन दिखाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया तथा अबकी बार चार सौ पार के नारे के साथ भाजपा प्रत्याशी के विजय का भरोसा दिलाया।