कोलकाता । महान बल्लेबाज सुनील गावसकर ने बीसीसीआई के नये अध्यक्ष सौरव गांगुली की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें 'ऑल द बेस्ट' कहा है। गावस्कर ने उम्मीद जताई कि पांच साल पहले दो महीने के अंतरिम कार्यकाल के दौरान उन्होंने जो सफलता हासिल की थी, गांगुली उससे पांच गुना अधिक सफलता हासिल करेंगे। गावसकर बोर्ड के प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय पूर्व कप्तान हैं। इससे पहले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण उठने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल 2014 के संचालन का प्रभार उन्हें सौंपा था। मिएजर्स क्लब में मानद आजीवन सदस्यता हासिल करने के दौरान गावसकर ने कहा, ‘उनसे (गांगुली से) पहले एक और पूर्व भारतीय कप्तान था जिसके नाम के शुरुआती अक्षर भी यही थे, एसजी ढाई महीने के लिए और मुझे लगता है कि उस समय को काफी सफल माना जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘अब उन्हें 10 महीने का समय मिला है, मैं उम्मीद करता हूं कि वह पांच गुना अधिक सफल होंगे क्योंकि दो गावस्कर के कार्यकाल को पांच से गुणा करने पर 10 आता है।' उम्मीद करता हूं कि एसजी गांगुली को एसजी गावसकर की तुलना में पांच गुना सफलता हासिल होगी।’ भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट में कमेंटरी के लिए यहां आए गावसकर ने कहा, ‘यह रोमांचक समय है। यह विश्व क्रिकेट के लिए भी रोमांचक समय है, गुलाबी गेंद से काफी टेस्ट नहीं हुए हैं। तैयारी के लिए मैं भी गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर आया हूं पर यह सिर्फ कॉमेंट्री के लिए है।’