नार्थ हरसिद्धी की जन समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

0
61

इन्दौर । विधानसभा 3 के वार्ड 59 नार्थ हरसिद्धी की मूलभूत सुविधाओं के लिए रहवासी परेशान है। निगम की अनदेखी और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते वार्ड के लोग समस्याओं से जूझने पर मजबूर है। न पार्षद रत्नेश बागड़ी ध्यान दे रहे हैं और ना ही विधायक आकाश विजयवर्गीय कभी यहां आकर झांकते हैं। रहवासियों में आक्रोश है। उक्त शिकायत हरसिद्धी रहवासी संघ की तरफ से इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर खान, शहर महामंत्री अकबर काजी, प्रदेश महामंत्री खुर्शीद मंसूरी ने की है। 
उन्होंने बताया कि नार्थ हरसिद्धी में नर्मदा की पाइपलाइन में गंदा पानी आ रहा है। चार वर्ष से  शिकायत के बाद भी समस्या हल नहीं हुई है। एडिशनल कमिश्नर श्रीकृष्णा चैतन्य को  कलेक्टर कार्यालय पर ज़ाकिर खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि रहवासी पानी के लिए क्लोरीन की गोली की मांग कर चुके हैं। लेकिन वह भी नहीं मिल रही है। अब लोग बीमार हो रहे हैं। हालात इतने खराब है की बोरिंग की पाइपलाइन कई जगह से फूटी है। मनमानी के चलते बोरिंग चालू व बंद करने का कोई टाइम नहीं है। हद यह है कि पानी तो मिल नहीं रहा है लेकिन बोरिंग के प्रति महा ₹100 नगर निगम कर्मचारी लेना नहीं भूलते। सरकारी पट्टों पर बस कर रहे रहवासियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। यह पाइपलाइन डालने के लिए सड़क खुदी हुई पड़ी है। बड़े-बड़े गड्ढे हैं और फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक भी नहीं लगाए हैं। जनसमस्याओं का अंबार लगा हुआ है। गंदगी की वजह से मच्छरों का भी प्रकोप है। क्षेत्र में डेंगू का खतरा है। रहवासी संघ द्वारा जोन क्रमांक 12 कई बार शिकायत कर चुके हैं। जाकिर खान ने आरोप लगाया कि गरीबों से भेदभाव किया जा रहा है। क्षेत्र में पाइपलाइन डालने के बाद सड़क खोद कर पटक दी है। धूल उड़ने से एलर्जी फेल रही है। ना तो रोड का सीमेंटीकरण किया गया है और ना ही डामरीकरण किया जा रहा है। समस्या का निराकरण नहीं किया तो मजबूर होकर रहवासियों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और आंदोलन करेंगे।