इन्दौर । कार्पोरेशन (एरिया) बास्केटबॉल ट्रस्ट, इन्दौर द्वारा संचालित बास्केटबॉल परिसर में बनाए गए नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में 40 लाख रू. की लागत से बिछाए गये 'मेपल वुड कोर्ट' का उद्घाटन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने किया। 8150 वर्गफीट में बिछाये गये वुडन फ्लोर में कनाडा की मेपल वुड का इस्तेमाल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स परिसर में अब दो इंडोर स्टेडियम हो गये है, जिनमें वुडन फ्लोरिंग लगी है। पुराने बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स में सागवान की लड़की की फ्लोरिंग लगी है, जबकि बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स परिसर में ही 3 करोड़ की लागत से बने नवीन स्टेडियम में कनाडा की मेपल वुड का इस्तेमाल किया गया है, जो खिलाड़ियों के उछलकूद करने पर उनके घुटनों को नुकसान नहीं पहुंचाती। मेपल वुड की फ्लोरिंग पर 40 रू. खर्च आया है। हालांकि अभी मेपल वुड की फ्लोरिंग पुरी तरह से नहीं लगाई जा सकी है, इसके पहले ही ताई से इसका उद्घाटन करा लिया गया है, क्योंकि 21 नवम्बर से यहां सीबीएसई राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा का आयोजन होना है। आयोजकों का कहना है कि इस स्पर्धा के पूर्व फ्लोरिंग बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वुडन फ्लोर के उद्घाटन कार्यक्रम में करीब आधे घंटे देरी से पहुंची पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वुडन फ्लोरिंग का शुभारंभ किया। अतिथि स्वागत अविनाश आनंद, भूपेन्द्र बंडी व कुलविंदर सिंह गिल ने किया। कार्यक्रम का संचालन ओम सारवान ने किया। इस मौके पर लक्ष्मीकांत पटेल, सुनील हार्डिया, कुलदीप हार्डिया, कमल रायकवार सहित खिलाड़ी मौजूद थे।