कोलंबो । श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने संन्यास का फैसला एक बार फिर बदल दिया है। मलिंगा ने अगले साल टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का अपना फैसला वापस ले लिया है। उन्होंने कहा है कि वह दो साल और खेलेंगे। वहीं इससे पहले मलिंगा ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद खेल को अलविदा कह देंगे।
मलिंगा ने कहा,‘ टी-20 में चार ओवर ही डालने हैं और मुझे लगता है कि मैं इसमें खेल सकता हूं। बतौर कप्तान मैंने दुनियाभर में इतने टी-20 खेले हैं कि मुझे लगता है कि दो साल और खेल सकता हूं।’ उन्होंने कहा कि वह श्रीलंका क्रिकेट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं कि वह टी-20 विश्व कप में कप्तान होंगे या नहीं। मलिंगा ने कहा,‘ श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि विश्व कप में मैं कप्तान रहूंगा पर श्रीलंका में कुछ भी हो सकता है।’ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट (106) लेने वाले एकमात्र गेंदबाज मलिंगा ने कहा कि खराब दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम को स्थिर कप्तानी की जरूरत है। उन्होंने कहा,‘श्रीलंका के पास अच्छे गेंदबाज नहीं है और टीम लगातार अच्छा नहीं खेल पा रही है। हमें एक डेढ़ साल लगेंगे और तब तक प्रशंसकों को संयम रखना होगा।’ मलिंगा ने कहा कि वह लगातार खेलकर ही अपनी ओर से योगदान दे सकते हैं।