इन्दौर । आल इंडिया जूनियर चयन समिति ने 11 नवंबर से हैदराबाद में खेली जाने वाली आगामी अंडर-19 चैलेंजर ट्राफी के लिये शुक्रवार को यहां इंडिया ए, इंडिया बी और इंडिया सी की टीमें घोषित कीं। मध्य प्रदेश से दो खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिली है। इंडिया-ए में अमन भदौरिया और इंडिया-सी में विक्रांत भदौरिया को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट में नेपाल ए की टीम भी खेलेगी जो चौथी टीम होगी। इंडिया ए के कोच पारस म्हाम्ब्रे, इंडिया बी के कोच अभय शर्मा और इंडिया सी के कोच ऋषिकेश कानिटकर हैं।
टीमें इस प्रकार है :-
भारत ए : यशस्वी जायसवाल (एमसीए), साई सुदर्शन (TNCA), जय गोहिल (सौराष्ट्र सीए), समीर रिज़वी (UPCA), अर्जुन मुर्हूत (TNCA), ध्रुव चंद ज्यूरल – कप्तान और विकेट कीपर (UPCA), नीतीश कुमार रेड्डी (आंध्रा सीए), कृतज्ञ कुमार सिंह (यूपीसीए), अमन भदौरिया (एमपीसीए), ऋषभ बंसल (यूपीसीए), पूर्णांक त्यागी (यूपीसीए), प्रिंस यादव (डीडीसीए), दशरथ कुमार (असम सीए), अनिकेत रेड्डी (हैदराबाद सीए), देबोप्रातिम हलदार (CAB)
कोच – पारस म्हाम्ब्रे
इंडिया बी : तिलक वर्मा (हैदराबाद सीए), सागर दहिया (हरियाणा सीए), यश ढुल (डीडीसीए), प्रियम गर्ग – कैप्टन (यूपीसीए), सिद्धेश वीर (महाराष्ट्र सीए), कार्तिक कृष्ण विकेट कीपर (केएससीए), दिव्यांश जोशी ( सीए मिजोरम), अथर्व अंकोलेकर (एमसीए), रवि बिश्नोई (आरसीए), निर्मल कुमार (TNCA), आकाश सिंह (RCA), एक्विब खान (UPCA), विवेक कुमार (हरियाणा CA), नेहाल पजनी (हरियाणा CA), हर्ष जम्वाल (एचपीसीए)
कोच – अभय शर्मा
भारत C : दिव्यांशु सक्सेना (MCA), अर्जुन आजाद (UTCA चंडीगढ़), प्रदोष राजन पॉल (TNCA), शशवत रावत (बड़ौदा CA), वरुण लवांडे (MCA), कुमार कुशाग्र विकेटकीपर (JSCA), सौरव डागर (DDCA) , शुभांग हेगड़े कैप्टन (KSCA), रवि रोशन (DDCA), विक्रांत भदौरिया (MPCA), सी.टी.एल. रक्षण (हैदराबाद CA), धनीत राउत (MCA), विद्याधर पाटिल (KSCA), आर्य सेठी (CA उत्तराखंड), यूसुफ मुज्तबा (JKCA) )
कोच – ऋषिकेश कानिटकर