एमरल्ड हाइट्स ने आईपीएससी बालिका टेबल टेनिस स्पर्धा में धाक जमाई

0
61

इन्दौर । एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ने बीआरसीएम पब्लिक स्कूल विध्य ग्राम बहल (भिवानी) में आयोजित अखिल भारतीय पब्लिक स्कूल (आईपीएससी) की बालिका टेबल टेनिस स्पर्धा में अपनी धाक जमाई है। उसने अंडर-17 वर्ग में लगातार चौथे साल भी खिताब अपनी झोली में डाला। अंडर-19 वर्ग में एमरल्ड हाइट्स की बालिकाएं दूसरे साल भी विजेता बनीं। कक्षा छठी की छात्रा भाग्यश्री दवे अंडर-14 वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं। 
टीम स्पर्धा के अंडर-17 वर्ग में एमरल्ड हाइट्स के साथ डीपीएस मथुरा रोड़, वेल्हम देहरादून, सिंधिया बालिका स्कूल ग्वालियर, मेयो कॉलेज अजमेर और माडर्न स्कूल दिल्ली की टीमें थीं। एमरल्ड ने इन टीमों में से किसी को भी जीतने का मौका नहीं दिया और सभी लीग मैच जीतकर विजेता बनने का सेहरा अपने सिर बांधा। एमरल्ड हाइट्स की जीत में सार्वी बिष्ट और पूर्वांशी कोटिया ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को मात दी। इसके लिए उनकी मदद जयश्री सोनी, वाणी विजयवर्गीय, मैत्री गोयल ने भी की। अंडर-19 वर्ग में भी एमरल्ड हाइट्स के समक्ष कोई भी टीम चुनौती पेश नहीं कर सकी। रिमशा खान और आर्या ठाकुर ने वेल्हम देहरादून, वल्लभ आश्रम, सिंधिया बालिका स्कूल ग्वालियर, मेयो कॉलेज की खिलाड़ियों को मैदान में टिकने नहीं दिया। दोनों के अलावा खुशी माहेश्वरी, परी जैन ने सराहनीय प्रदर्शन किया। अंडर-14 वर्ग में छह टीमों में एमरल्ड हाइट्स दूसरे स्थान पर रहा। उसे एकमात्र पराजय डीपीएस आरके पुरम् के हाथों मिली। भाग्यश्री ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भाग्यश्री के अलावा आकांक्षा पाटीदार, प्रार्थी मूलचंदानी, यशस्वी मिश्रा, वृंदा पोरवाल अच्छी खेलीं। 
अंडर-19 एकल वर्ग के फाइनल में कक्षा 12वीं की रिमशा ने अपनी ही साथी कक्षा 11वीं की आर्या को 3-2 से मात दी। अंडर-17 वर्ग के फाइनल में कक्षा 10वीं की छात्राएं सार्वी और पूर्वांशी आमने-सामने थीं लेकिन सार्वी विजेता बनने में सफल रहीं। अंडर-14 वर्ग के फाइनल में भाग्यश्री की भिड़ंत डीपीएस आरके पुरम् दिल्ली की युक्ति मल्होत्रा से थी और भाग्यश्री ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए युक्ति को उपविजेता बनने के लिए मजबूर कर दिया। अपने इसी प्रदर्शन से भाग्यश्री ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। ये सभी खिलाड़ी नीलेश परदेशी व नीतिराज सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। इन खिलाड़ियों का एमरल्ड हाइट्स के संचालक मुक्तेश सिंह, प्राचार्य सिध्दार्थ सिंह, खेल अधिकारी अकरम खान ने सम्मान किया।