आरे में पेड़ काटने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच कल करेगी सुनवाई

0
50

नई दिल्ली: मुंबई में आरे कॉलोनी (Aarey colony) में पेड़ काटने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की स्पेशल बेंच कल सुनवाई करेगी. जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच सुनवाई करेगी. सोमवार सुबह 10 बजे सुप्रीम कोर्ट में दशहरे के अवकाश के दिनों में दो जजों की स्पेशल बेंच सुनवाई करेगी. पेड़ों की कटाई पर तुरंत रोक की मांग को लेकर कुछ छात्रों ने आज चीफ जस्टिस दफ्तर में ज्ञापन सौंपा था और मामले में दखल देने की मांग की थी.  

छात्र सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) से मिलना चाहते थे लेकिन सीजेआई दिल्ली में नहीं है. छात्रों का कहना है कि बॉम्बे हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. पेड़ों की कटाई का विरोध करने पर प्रर्दशनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दशहरे के अवकाश के बाद कोर्ट के खुलने तक सभी 2600 से ज़्यादा पेड़ो को कटाई हो चुकी होगी. लिहाजा उन्हें अभी सीजेआई दफ़्तर का रुख करना पड़ा है. CJI के  कल लौटने की संभावना है. अब ये साफ हो गया है कि छात्रों की चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी. 

आरे कॉलोनी से गिरफ्तार 29 लोगों को जमानत
आरे कॉलोनी में पेड़ों को काटकर मेट्रो शेड बनाए जाने का विरोध करने वाले गिरफ्तार 29 लोगों को रविवार को पुलिस ने जमानत दे दी. पेड़ों की कटाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के मामले में छह महिलाओं सहित 29 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इससे पहले करीब 60 लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें गिरफ्तार किए गए ये लोग शामिल थे.