इन्दौर । इन्दौर जिले में खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इस सिलसिले में आज जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशन में कार्यवाही करते हुये बेकरी प्रोडक्ट बनाने वाले दो प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापा डाला गया। इस कार्यवाही में विभिन्न खाद्य पदार्थों और सहायक सामग्रियों के नमूने लिये गये जिन्हें जॉच के लिये भेजा जा रहा है। जॉच में अपमिश्रित तथा अमानक पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। जॉच के दौरान गंदगी और अन्य अनियमितता पाये जाने पर 10 हजार रूपये का जुर्माना आर.जे. फुड प्रोडक्ट सांवेर रोड़ पर लगाया गया।
यह कार्यवाही एडीएम श्री बीबीएस तोमर के मार्गदर्शन में तहसीलदार श्रीमती ममता पटेल के निर्देशन में खाद्य औषधि प्रशासन, नगर निगम तथा नापतोल विभाग के अन्य अधिकारियों के दल ने की। बताया गया कि आज सांवेर रोड़ इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित परम फूडस प्रोडक्ट तथा आर.जे. फूड प्रोडक्ट के यहां आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में परम फूडस प्रोडक्ट के यहा से पॉम रि फाईण्ड आइल मिक्स, पॉव ब्रेड तथा टोस्ट और आर.जे. फूड प्रोडक्ट से शक्कर, मैदा, किटकेट, कोटेड, वेफर लेयर, रिफाईण्ड पॉम आईल, आइस्क्रीम तथा चाकलेट बार आईएफएलवाय के सेम्पल लिये गये। परम फूड प्रोडक्ट के यहां नियनुसार घोषणायें नहीं मिलने पर नापतोल विभाग द्वारा प्रकरण बनाया गया।