‘कोल्डप्ले’ सिंगर क्रिस मार्टिन इस वक्त अपने मुंबई वाले कॉन्सर्ट को लेकर हिन्दुस्तानियों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इस इवेंट से पहले क्रिस अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ मुंबई की सड़कों पर घूमते दिखे। मजेदार ये है कि हाथों में हाथ डाले ये दोनों घूमते रहे और भीड़ में से शायद ही किसी ने इन्हें पहचाना हो।
जिस ‘कोल्डप्ले’ बैंड के लिए इस वक्त मुंबई के सारे लोग दीवाने हुए जा रहे हैं, उसी के लीड सिंगर वहां पब्लिक के बीच घूमते-फिरते दिखे। काफी लोगों ने बस एक विदेशी कपल समझा और उन्हें पहचाना ही नहीं। हालांकि, कुछ की निगाहें थमी लेकिन इन सबके बीच दोनों हाथों में हाथ डाले मजे में कभी बस स्टॉप के पास भीड़ के साथ खड़े दिखे तो कभी इधर-उधर घूमते दिखे।
क्रिस अपनी कार की तलाश करते दिख रहे हैं
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें क्रिस अपनी कार की तलाश कर रहे हैं। इससे पहले क्रिस मार्टिन डकोटा जॉनसन के साथ 20 जनवरी को मुंबई के मंदिरों में भी दर्शन करने पहुंचे थे।
भगवान शिव के मंदिर बाबुलनाथ पहुंचे थे कपल
डकोटा कैजुअल ब्रंच डेट पर बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। शुक्रवार को कोल्डप्ले के पहले नवी मुंबई परफॉर्मेंस से पहले, क्रिस और डकोटा ने भगवान शिव के मंदिर बाबुलनाथ पहुंचे थे। इस वक्त मुंबई के दिल और दिमाग पर क्रिस मार्टिन का जादू खूब चल रहा है।