मनीषा कोइराला की ‘एक छोटी सी लव स्‍टोरी’ की 23 साल बाद खुली पोल! डायरेक्‍टर ने किए विवादित सीन्‍स पर खुलासे

0
3

मनीषा कोइराला ने साल 2002 में फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ में काम किया था, जिसमें उनके ऑपोजिट 14 साल के आदित्य सील थे। लेकिन इस फिल्म में कुछ अंतरंग सीन्स थे, जिन्हें मनीषा कोइराला की बॉडी डबल के साथ शूट किया गया था। यह देख मनीषा कोइराला भड़क गई थीं। उस वक्त यह किसी मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस की पहली अडल्ट फिल्म थी, जिस पर बवाल भी काफी मचा था। मनीषा ने मेकर्स को कोर्ट में भी घसीटा था और इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए कुछ राजनीतिक हस्तियों की भी मदद ली थी। मनीषा कोइराला ने फिल्म के डायरेक्टर शशिलाल के नायर पर फिल्म में आपत्तिजनक सीन्स का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। अब डायरेक्टर ने इस फिल्म के साथ-साथ मनीषा कोइराला की पोल खोली है।