डॉ नरोत्तम मिश्रा के नए रास्ते खुलने की उम्मीद.गोंदिया और भंडारा में प्रचंड जीत बन सकता है आधार

0
4

डॉ नरोत्तम मिश्रा के नए रास्ते खुलने की उम्मीद.गोंदिया और भंडारा में प्रचंड जीत बन सकता है आधार
इंदिरा खरे
भोपाल
25/11/2024
महाराष्ट्र में भाजपा के प्रचंड जीत के बाद डॉ नरोत्तम मिश्रा जी का भी हुआ स्वागत जो ऐतिहासिक रहा,काम करने वाले के लिए चुनाव जीतना ही नहीं चुनाव जिताना भी रखता है मायने, डॉ मिश्रा ने पार्टी के लिए समर्पण भाव से कार्य किया.वे महाराष्ट्र के गोंदिया और भंडारा लोकसभा कलस्टर के प्रभारी रहे.एक हैं तो सेफ हैं मोदी के नारे और विकास और विश्वास के प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिससे लोकसभा क्षेत्र में महायुती को सफलता मिली. जिससे पार्टी के अंदर उनके लिए और भी रास्ते खुलते नज़र आ रहे हैं.

दतिया एम पी में पूर्व गृह मंत्री का कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके और मिठाई वितरण कर स्वागत किया. इसके बाद पूर्व मंत्री जी ने मंदिरों में दर्शन किये और अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया.दतिया डॉ नरोत्तम मिश्रा का विधानसभा क्षेत्र है. जहाँ से वे पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.
बतादें कि नरोत्तम मिश्रा गृह, विधि, जेल और संसदीय कार्य मंत्री के रूप में कार्यरत थे । वे छह बार मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। वे पहली बार 1990 में 9वीं विधानसभा के लिए चुने गए और 1998 और 2003 में ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा क्षेत्र से तथा 2008, 2013 और 2018 में दतिया विधानसभा क्षेत्र से पुनः निर्वाचित हुए थे

महाराष्ट्र चुनाव (23/11/2024)में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर के डॉ नरोत्तम मिश्रा प्रभारी हैं मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के आरोपों को छेड़ते हुए कहा कि देशद्रोहियों का साथ देने वालों को सबक सिखाया है, संजय राउत राजयसभा सदस्य एवं शिवसेना उद्धव का बयान कि चुनाव में गड़बड़ हुई है,को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि ये अब यही कहेँगे, ये जहाँ हारते है वहां कहते है कि गड़बड़ हुई, कांग्रेस महां अघाड़ी सब यही कहते फिर रहे हैं कि गड़बड़ हुई कश्मीर में नहीं कहा कि गड़बड़ हुईहै.

डॉ मिश्रा ने कहा कि यह प्रचन्ड जीत विकास व विश्वास की जीत है। लोगो ने विकास करने वालो को वोट दिए।मोदी जी व महायुति गठबंधन पर विश्वास किया और समर्थन दिया। मोदी जी का मंत्र एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे को जनता ने आत्मसात किया।
इसका परिणाम सामने है। जनता ने प्रचन्ड जीत दिलाईऔर मोदी जी के नेतृत्व में महायुति गठबंधन दो तिहाई बहुमत से आ गई.
पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि देश की जनता अब राहुल गांधी की झूठ व विभाजन कारी राजनीति को समझ गयी है।
डॉ नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के आचरण पर और उसके बयानों पर बोलने पर सटीक जवाब देने वालों में से हैं, उन्होंने राहुल गाँधी के द्वारा संविधान की किताब सदन में दिखाने वाली बात को भी सामने लाये और खरा खरा जवाब दिया.कहा यह जीत विकास और विश्वास की है.जातिगत विभाजन को जनता ने नकार दिया.