भोपाल: राजधानी में युवाओं के बीच में मादक पदार्थ खपाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में एक माह में दूसरी बार पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस यह पता करने में नाकाम रही कि आखिर यह तस्कर माल कहां से लेकर आए थे और किसे दिया जाना था।
बताया जा रहा है कि एमपीनगर इलाके में दो तस्कर एमडी ड्रग खपाने की तैयारी में थे। पुलिस को खूफिया तंत्र से इसकी जानकारी मिली तो वह तुरंत सक्रिय हुई और आरोपितों को यस बैंक के सामने स्थित पार्क से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
तलाशी लेने पर दोनों की जेब से दो पैकेट में 19.7 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। बरामद ड्रग की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने पूछताछ में एमडी ड्रग की तस्करी के नेटवर्क का पता लगाए बगैर दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
खंगाल रहे मोबाइल डिटेल्स
पुलिस के अनुसार जहांगीराबाद निवासी 29 वर्षीय नवेद अली और रतलाम निवासी किट्टू उर्फ साजिद राजधानी में दो महीने से ड्रग तस्करी से जुड़े थे। उन्हें एक बाहर के व्यक्ति द्वारा ड्रग सप्लाई किया जाता था और वे शहर में इसे खपाते थे।
मामले की जांच कर रहे एसआई राजकिशोर ने बताया कि आरोपितों से ड्रग सप्लाई को लेकर पूछताछ की गई थी, लेकिन वे कुछ नहीं बता पाए तो उन्हें जेल भेज दिया है। इस मामले में आरोपितों के मोबाइल फोन और सीडीआर की जानकारी से ड्रग तस्करी के नेटवर्क का पता लगाएंगे। इससे पहले भी साइबर क्राइम पुलिस ने बीते एक महीने में 100 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की थी।