दिन-रात्रि टेस्ट में घंटी बजाने से प्रभावित नहीं हैं कार्लसन

0
87

मुम्बई । नॉर्वे के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी मेग्नस कार्लसन दिन-रात्रि के पहले टेस्ट मैच में बेल (घंटी) बजाने को लेकर उत्साहित नहीं हैं। कार्लसन को विश्वनाथन आनंद के साथ घंटी बजाने वाले विशिष्ट अतिथियों में शामिल किया गया था पर इस खिलाड़ी को लगता है कि यह वाकया उनके लिए वेवकूफ लगने जैसा था। कार्लसन इन दिनों टाटा स्टील रैपिड ऐंड ब्लिट्स चेस टूर्नमेंट में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता में ही थे। इसी टूर्नमेंट में विश्वनाथन आनंद भी हिस्सा ले रहे थे।
इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेल बजाकर खेल शुरू होने की घोषणा करने का खास निमंत्रण पाने वाले कार्लसन ने अपने इस अनुभव के बारे में कहा, 'वहां क्या हुआ, आनंद ने बेल बजाई और मैं वहां खड़ा था, मैं बेवकूफ लग रहा था। इस मैच को लेकर मेरा सार यही है। जब क्रिकेट की बात होगी, तो मुझे इस खेल के बारे में अभी बहुत कुछ सीखना होगा।' 
वहीं हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)के अध्यक्ष बने सौरभ गांगुली ने इस टेस्ट मैच को हर लिहाज से खास बनाने की कोशिश की। इस टेस्ट मैच को देखने के लिए मेहमान टीम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी खासतौर से भारत (कोलकाता) आई थीं। इसके साथ-साथ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स को भी इस मैच का निमंत्रण दिया गया था।