ब्रिसबेन । पाकिस्तान के एक क्रिकेटर की उम्र को लेकर बवाल मचा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिसबेन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह ने 16 साल 281 दिन की उम्र में डेब्यू किया है और डेब्यू के साथ ही वह अपनी उम्र को लेकर विवादों में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक वह तीन साल के खुद को 16 साल का बता रहे हैं। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग नसीम को का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। ये पूरा मामला पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के एक ट्वीट के बाद शुरु हुआ।
शाह की उम्र को लेकर कैफ ने एक पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक का दिसंबर 2018 का एक ट्वीट शेयर किया जिसमें साज ने नसीम की उम्र 2018 में 17 साल बताई थी। कैफ ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘यहां तो जबरदस्त संभावना दिखती है, लेकिन अब वह 16 के हो गए हैं लगता है कि उम्र पीछे की तरफ बढ़ रही है।’ कैफ के ट्वीट के बाद नसीम शाह की उम्र को लेकर बवाल मच गया और लोगों ने सोशल मीडिया पर नसीम के साथ ही बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी घसीट लिया। लोगों ने लिखा, पाकिस्तानी उम्र छिपाने में माहिर हैं। नसीम के इस विवाद में एक बार फिर शाहिद अफरीदी की उम्र को लेकर चर्चा होने लगी। ज्ञात हो कि वनडे में सबसे कम उम्र में शतक (16 साल 217) वाले अफरीदी अपनी ऑटोबायोग्राफी में उम्र का खुलासा करने के बाद चर्चा में आए थे। अफरीदी द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बताई गई जन्म तारीख 1 मार्च, 1980 थी। वहीं अगर उनकी ऑटोबायोग्राफी के हिसाब से हिसाब लगाया जाए तो जब उन्होंने वनडे में शतक लगाया तो वे 21 साल के थे।