अमेरिका में काम करने वाले एक भारतीय नागरिक पर अपने पूर्व नियोक्ता के कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।
न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट के अमेरिकी अटॉर्नी ज्योफ्री बर्मन ने बताया कि 37 वर्षीय मयूर रेले को न्यू जर्सी में गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यूयॉर्क में सदर्न डिस्ट्रिक्ट की संघीय अदालत में अमेरिकी मजिस्ट्रेट सारा नेटबर्न के समक्ष पेश किया गया था। रेले पर कंप्यूटर धोखाधड़ी और दुरुपयोग के आरोप हैं। इन आरोपों में से प्रत्येक के लिए अधिकतम 10 वर्ष की सजा का प्रावधान है।
रेले के पूर्व नियोक्ता ने उनके खिलाफ कंप्यूटर धोखाधड़ी और दुरुपयोग करने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके अनुसार रेले ने अन्य कर्मचारी के कंप्यूटर सिस्टम में जानबूझकर रैंसमवेयर डाउनलोड कर सिस्टम को नुकसान पहुंचाया। रेले की इस हरकत के कारण कंपनी को भारी नुकसान हुआ। रेले सितंबर, 2017 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में क्लाउड और इंफ्रास्ट्रक्चर के वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। इस कंपनी का मुख्यालय न्यूयॉर्क में था।