हिंदुओं की कट्टरता भी खतरनाक: दिग्विजय सिंह

0
101

इंदौर,इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुस्लिमों की कट्टरता खतरनाक है, उसी तरह हिंदुओं की भी कट्टरता खतरनाक है। उन्होंने कहा कि अगर बहुसंख्यक आबादी का संप्रदायीकरण होता है तो देश के लिए बड़ी मुश्किल होगी।
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामोफोबिया और कट्टरता पर बात की। जिस तरह से मुस्लिमों की कट्टरता खतरनाक है उसी तरह हिंदुओं की भी कट्टरता खतरनाक है। भारत में यदि बड़े पैमाने पर सांप्रदायीकरण बढ़ता है तो इससे देश को बचा पाना आसान नहीं होगा।'
दिग्विजय ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, 'जब नारा लगता था हर हर मोदी, घर घर मोदी तब वाकई में नफरत की आग नरेंद्र मोदी और उस विचारधारा ने घर-घर तक पहुंचा दी है। और आज मैं इस बात को मानता हूं कि सांप्रदायिकता का भूत जबतक बोतल में बंद है, तबतक बंद है, एकबार निकल गया तो इसको वापस बोतल में डालना आसान नहीं है।'
सोनिया ने किया बीजेपी पर हमला
उधर, दिल्ली में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा, 'गांधीजी का नाम लेकर भारत को उन्हीं के रास्ते से हटाकर अपनी दिशा में ले जाने की कोशिश करने वाले पहले भी कम नहीं थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों में तो वे साम-दाम-दंड-भेद का खुला कारोबार करके खुद को बहुत ताकतवर समझते हैं।'
'आरएसएस को प्रतीक बनाने की कोशिश'
सोनिया गांधी ने कहा, 'भारत और गांधीजी एक दूसरे के पर्याय हैं, यह अलग बात है आजकल कुछ लोगों ने इसे उल्टा करने की जिद पकड़ ली है। वे चाहते हैं कि गांधीजी नहीं बल्कि आरएसएस भारत का प्रतीक बन जाए।'