बिश्केक. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक के एक छोटे से ऑफिस में 17 से 25 साल की लड़कियों का समूह स्कूल-कॉलेज से छुट्टी के बाद कंप्यूटर पर जुटा रहता है। सभी किर्गिस्तान का पहला स्पेसक्राफ्ट बनाने के लिए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
लड़कियों के इस समूह का नाम सैटेलाइट गर्ल्स है। यह प्रोजेक्ट मार्च 2018 में शुरू हुआ था, इस साल के आखिर तक माइक्रोसैटेलाइट लॉन्च करने का लक्ष्य है।
19 साल की एलिन है टीम लीडर
किर्गिस्तान में 15 की उम्र में लड़कियों की शादी करा दी जाती है। ऐसे में यह कोशिश खास हो जाती है। दल का नेतृत्व 19 साल की एलिन एनिसिमोवा कर रही हैं। एलिन के मुताबिक टीम के किसी भी सदस्य की पृष्ठभूमि साइंस से नहीं रही, फिर भी इस चुनौती को स्वीकार किया।
(दैनिक भास्कर Jul 08, 2019)