बालोद। जिले में केन्द्र व राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, नल जल मित्र कार्यक्रम के तहत् प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर के युवाओं तक कौशल प्रशिक्षण की पहुँच बनाने के उद्देश्य से 14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कौशल प्रशिक्षण हेतु 14 से 45 वर्ष के युवाओं को काउंसलिंग कर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सम्मिलित कराकर उन्हें रोजगार व स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम कन्नेवाड़ा में ‘‘कौशल पखवाड़ा‘‘ का आयोजन किया गया। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि 23 अक्टूबर को जनपद पंचायत डौण्डी में सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक, 24 अक्टूबर को सामुदायिक भवन देवरी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा सामुदायिक भवन अर्जुंदा मंे दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक एवं 25 अक्टूबर को जनपद पंचायत सभागार गुण्डरदेही में सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक, 28 अक्टूबर को जनपद पंचायत बालोद में सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक और 29 अक्टूबर को अरमरीकला पंचायत भवन में सुबह 01 बजे से दोपहर 03 बजे तक युवाओं का काउंसलिंग कर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उन्हें रोजगार व स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाने का प्रयास किया जाएगा।
Latest article
पूरे प्रदेश में मना कमलनाथ का जन्मदिन, छिंदवाड़ा में हुआ मुख्य आयोजन
पूरे प्रदेश में मना कमलनाथ का जन्मदिन छिंदवाड़ा में हुआ मुख्य आयोजन
भोपाल छिंदवाड़ा 18 नवंबर 2024
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का जन्मदिन...
श्री मोहन मांझी मुख्यमंत्री ओडिसा ने पत्रकारों को सुरक्षा का दिया आश्वासन
भुवनेश्वर /भोपाल
11/11/2024
By Indira Khare
श्री मोहन मांझी मुख्य मंत्री ओडिसा ने नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि टीम को पत्रकारों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
...
जल, जंगल और जमीन का अधिकार जनजातीय समाज का मूल अधिकार :- मुख्यमंत्री डॉ...
जल, जंगल और जमीन का अधिकार जनजातीय समाज का मूल अधिकार :- मुख्यमंत्री डॉ यादव
भोपाल /शहडोल :- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है...