पुलिस की वर्दी पहन लोगों को ठगने वाला एक फर्जी पुलिसकर्मी पुलिस ने दबोचा है। बताया जा रहा है क्या आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को पुलिस वाला बताकर ठगी करता था। जिसे पुलिस ने ऐशबाग इलाके से पकड़ा है, पुलिस के अनुसार लंबे समय से किराए के मकान में रह रहा था।पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक चर्च रोड जहांगीराबाद निवासी शैलेन्द्र धाकड़ (28) की घर के सामने एमपी ऑनलाइन की दुकान है। विगत 16 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स दुकान पर पहुंचा। उसने अपना नाम अलीम खान बताया। उसकी वर्दी पर भी अलीम खान 1761 की नेम प्लेट लगी थी। दुकान पर आकर वो शैलेन्द्र धाकड़ से बोला कि मेरी किश्त कटनी है, इसलिए मुझे पांच हजार रुपए ट्रांसफर कर दो। मैं तुम्हें नगद पैमेंट दे देता हूं। अलीम खान ने मोबाइल से बारकोड दिखाया तो शैलेन्द्र ने स्कैन कर पेमेंट कर दिया। दुकानदार ने उससे पैसे मांगे तो बोला कि अभी देता हूं। दुकान पर बैठे-बैठे ही उसने पुलिस की वर्दी में पासपोर्ट साइज के 8 फोटो बनवा लिए। करीब तीन-चार घंटे वो दुकान पर ही बैठे मोबाइल पर बातें करता रहा। बातें करते-करते वो दुकानदार की नजर बचाकर भाग निकला। जब वह नहीं लौटा तो फरियादी शैलेन्द्र धाकड़ ने थाने जाकर घटना की जानकारी दी।
फरियादी ने अलीम खान का वर्दी वाला फोटो पुलिस को दिया था। उसी आधार पर उसकी खोजबीन शुरू की गई। विगत 18 अगस्त की दोपहर जिंसी चौराहे पर फोटो वाले हुलिया का व्यक्ति मिल गया। उसने पुलिस लाइन में पदस्थ होना बताया। संदेह होने पर पुलिस लाइन कॉल कर जानकारी ली गई तो पता चला कि अलीम खान नाम का कोई आरक्षक पदस्थ नहीं है। सख्ती से पूछताछ करने पर पहले तो उसने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में वह टूट गया। आरोपी का पूरा नाम अलीम खान (26) निवासी ग्राम आलीवाड़ा थाना देवरी जिला रायसेन बताया गया है।