एमपी में रक्षाबंधन पर 19 अगस्त और जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित है। ऐसे में राज्यसभा चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए अफसर पशोपेश में हैं। दरअसल, 26 अगस्त को राज्य सभा चुनाव की नाम वापसी की तारीख तय है और इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।
अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है कि नाम वापसी 26 अगस्त को होगी या फिर इसके एक दिन बाद 27 अगस्त को नाम वापस होंगे।
सोमवार को नहीं बैठे रिटर्निंग अधिकारी
राज्य सभा चुनाव के लिए 14 अगस्त से नामांकन जमा करने की तारीख चुनाव आयोग ने तय की है। राज्यसभा सदस्य के एक पद के लिए नामांकन सिर्फ बीजेपी की ओर से जमा किया जाना है, लेकिन चुनाव आयोग की प्रक्रिया दोनों ही दलों की व्यवस्थाओं को लेकर तय की गई है।
इसी तारतम्य में 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के बाद सोमवार को नामांकन जमा कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा नहीं पहुंचे।
इसलिए सीईओ को मांगना पड़ा मार्गदर्शन
मप्र सरकार ने 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसी दिन राज्यसभा सदस्य के लिए भरे गए नामांकन के नाम वापसी की तारीख तय है। इसी कारण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगना पड़ा है कि अगर एक ही दल के एक से अधिक आवेदन आए या बीजेपी के अलावा कांग्रेस की ओर से भी नामांकन आया तो नामांकन वापसी की व्यवस्था क्या होगी?
21 अगस्त को जमा हो सकता है बीजेपी का नामांकन
सूत्रों का कहना है कि इस तरह की स्थिति नहीं बनेगी क्योंकि बीजेपी की ओर से एक ही नामांकन जमा होना तय माना जा रहा है, और जीत-हार के गणित के आधार पर संबंधित प्रत्याशी की वोटिंग बगैर जीत भी तय बताई जा रही है।
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि एमपी में बीजेपी की ओर से एक ही नामांकन भरा जाना है और इसकी संभावना अधिक है कि यह 21 अगस्त को ही भरा जाएगा क्योंकि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अभी तक राज्यसभा सदस्य के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है।