‘RRR’ और ‘लगान’ का म्यूजिक सेलिब्रेट करेगा अकेडमी म्यूजियम:18 मई को अमेरिका में होगा इवेंट

0
6

अकेडमी म्यूजियम ऑफ मोशन पिक्चर्स, इंडियन सिनेमा और उसके म्यूजिक को सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहा है।

म्यूजियम ने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स स्थित इस म्यूजियम में 18 मई को शाम 6.30 बजे से एक इवेंट होस्ट किया जाएगा।

इसमें ‘RRR’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘लगान’ जैसी ऑस्कर विनिंग और नॉमिनेटेड बॉलीवुड फिल्मों का म्यूजिक सेलिब्रेट किया जाएगा।

तबला और डांस परफॉर्मेंस भी होगी
इस मौके पर सदुबस की तरफ से तीनों फिल्मों का म्यूजिक रीमिक्स करके लाइव तबला परफॉर्म किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ बॉलीपॉप ग्रुप की तरफ से इन फिल्मों से जुड़े म्यूजिक पर ही डांस परफॉर्मेंस दी जाएगी।

तीनों फिल्मों का ऑस्कर रिकॉर्ड रहा है
बताते चलें कि ये तीनों ही फिल्में या तो ऑस्कर अवॉर्ड जीती हैं या उसमें नॉमिनेट हुई हैं। जहां ‘RRR’ के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया था।

वहीं 2009 में ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ ने बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर समेत कई कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया था।

इसके अलावा 2001 में आमिर खान स्टारर ‘लगान’ को ऑस्कर अवॉर्ड्स के बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।