राम का सम्मान और राम की भक्ति की सीमाएँ खींचने की हुई कोशिश.

0
10

राम का सम्मान और राम की भक्ति की सीमाएँ खींचने की हुई कोशिश.
राजगढ़
5/5/2024

भगवान श्री राम सी एम मोहन यादव की राजनीति से अनंत गुना ऊपर हैं मगर सी एम हैं तो जो चाहे कर सकते हैं की सोच से मोहन यादव ने श्री राम की फ़ोटो को चुनाव प्रचार में लाकर उनके सम्मान और भक्ति को भाजपा तक सीमित करने का प्रयास किया है,जिससे की हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं.भाजपा की नहीं । राम सबके हैं सिर्फ आपके नहीं।सभी हिन्दुओं से उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.
उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उलंघन भी किया है..

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार की समाप्ति 5 मई के अंतिम दिन मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ के राघोगढ़ं में रोड़ शो का आयोजन किया गया, लोकसभा क्षेत्र में उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने हेतु भगवान राम की फोटो आम जनता को दिखाया.