कांग्रेस ने कभी किसी आदिवासी समुदाय से आने वाले भाई बहन को राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री बनने का अवसर नहीं दिया: सी एम डॉ मोहन यादव

0
7

*खंडवा लोकसभा क्षेत्र के नेपानगर विधानसभा की जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन के बिन्दु -*
————————-

– मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र के नेपानगर विधानसभा में प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया…

– डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे है, उन्होंने गुजरात के जनजातीय अंचल की तस्वीर बदल दी।

– कांग्रेस पार्टी भगवान श्रीराम, हनुमान जी यहां तक कि हमारी सनातन संस्कृति को भी नहीं स्वीकार करती है। क्या ऐसी पार्टी को जनता अवसर देगी ?

– कांग्रेस ने कभी किसी आदिवासी समुदाय से आने वाले भाई बहन को राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री बनने का अवसर नहीं दिया।

– *कांग्रेस पार्टी आरोप लगाती है – भाजपा संविधान बदल देगी… जबकि उनकी सरकार ने 100 से ज्यादा बार संविधान में बदलाव किया है।*

– *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक आदिवासी बहन को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का राष्ट्रपति बनाकर दिखा दिया। हमारी भाजपा पार्टी का हृदय बहुत विशाल है।*

– *कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के लिए कॉलेज उपलब्ध नहीं कराया। किसानों के लिए नर्मदा जल की व्यवस्था नहीं की। हमारे किसान 40 साल तक पानी के लिए परेशान रहे।*

– भाजपा ने किसानों के लिए नर्मदा जल की व्यवस्था की, निमाड़ का सूखा मिटा दिया…

– प्रधानमंत्री मोदी जी ने सेना के जवान और किसान में कोई अंतर नहीं किया, उन्होंने किसान भाईयों की किसान सम्मान निधि रूप में सहायता की.

– *कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते हैं हमारी सरकार लाओ… हम एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे… इनके परिवार के लोग इतने वर्षों में गरीबी दूर नहीं कर सके, राहुल ऐसा दावा कैसे कर सकते हैं।*

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है – मैं अपना जीवन देश सेवा में समर्पित करता हूं। उन्होंने अपनी इस बात को साबित किया है।

– *भाजपा की सरकार आई तो अंबा बांध बनाया जाएगा। दूध उत्पादन के लिए बोनस की व्यवस्था की जाएगी। जो पशुपालन व्यवसाय करना चाहते हैं उनके लिए पशुओं की व्यवस्था सरकार करेगी। जिनके पास पट्टे नहीं हैं, उन्हें जमीन के पट्टे प्रदान किये जाएंगे।*