छात्रावास में 8 वर्षीय बच्‍ची से दुष्‍कर्म का मामला, मां का आरोप-एसआई को स्कूल संचालक ने सौदेबाजी के लिए भेजा

0
6

भोपाल। राजधानी में आठ वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के मामले में पीड़‍िता की मां ने अरेरा हिल्स थाने के सब इंस्पेक्टर (एसआई) प्रकाश राजपूत पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने कहना है कि स्कूल संचालक ने उसे सौदेबाजी के लिए भेजा था।जबकि एसआइ महिला का परिचित बताया जा रहा है। वह ही बच्ची का प्रवेश कराने के लिए ज्ञानगंगा स्कूल पहुंचा था। मिसरोद थाने में तैनाती के दौरान से वह स्कूल प्रबंधन से परिचित रहा है।

पुलिस ने जिन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ बच्ची से दुष्कर्म की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है, उसमें एक वार्डन से तो पुलिस ने लंबी पूछताछ कर ली है। जबकि बाकी दो संदेही आरोपितों को पूछताछ के लिए पुलिस ने फोन लगाकर उनको बुलाने के लिए संपर्क किया,लेकिन दोनों के फोन बंद जा रहे थे।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक मिसरोद थाने में मौजूद रहे और आरोपितों की पहचान की कोशिश कर रहे थे, पुलिस को सीसीटीवी के फुटेज से कोई सुराग नहीं मिल पाया है।इधर,पुलिस उपायुक्त श्रृदा तिवारी ने रेप की पुष्टि की बात जरूर कही और कहा कि शिकायत की एक बात को चेक किया जा रहा है।

बच्ची के सामने सभी को लाना चाहिए

मासूम बच्ची की मां जब कोर्ट में बच्ची के 164 के बयान दिलवाने के दौरान साथ में थी। उस समय पत्रकारोंसे बातचीत के दौरान महिला ने कहा कि पुलिस को हमारी ओर से सीधी शिकायत आरोपित के नाम लेकर की गई है तो पुलिस ने मामले अज्ञात आरोपित पर एफआइआर क्यों कि? यह बात मेरी समझ में नहीं आया हैं । यह बात पुलिस के आला अधिकारियों को समझनी चाहिए। पुलिस को सभी आरोपितों के बेटी के सामने लाना चाहिए। मेरी बेटी उनको पहचान लेगी। अगर आरोपित भाग जाता है तो पुलिस इसके लिए जिम्मेदार होगी। मैंने एफआइआर कराने के लिए कभी मना नहीं किया है। सोमवार देर रात कर ली और पुलिस ने जो लिखवाए , वह मैंने लिखकर दे दिया।

वार्डन ने बयान esa कहा , बच्चियों के साथ ही सोती हूं

पुलिस ने वार्डन से इस मामले में पूछताछ की तो उसने साफ कहा कि वह बच्चियों के साथ ही सोती है। एक कमरें में चार बच्चियां रहती है। इसके अलावा उसने इस प्रकार की घटना से इनकार किया है।वहीं इस मामले के दो संदेहियों से पुलिस संपर्क किया तो उनके मोबाइल बंद मिले हैं।

जितने मुंह उतनी बातें

महिला ने उन आरोप पर बात की , जिसमें उन पर कई लोगों को परेशान करने के आरोप पर कहा है कि जितने मुंह उतनी बातें हैं। कोई कुछ भी कहता रहे, मेरी बेटी के साथ गलत हुआ है। वह बेटी को इंसाफ दिलाकर रहेगी।इसलिए वह इन बाताें पर ध्यान नहीं देना चाहती हूं।

मां का आरोप एसआइ को स्कूल संचालक ने भेजा

बच्ची की मां ने बताया कि अस्पताल से ही पुलिस को सूचना दी गई।तब एसआइ प्रकाश राजपूत अस्पताल आया। उसने कहा कि मुझे मोदी साहब ने भेजा है। यह सब क्या लगा रखा है, बच्ची को लेकर चलो। शिकायत दर्ज मत कराओ, इसके एवज में तुम्हें रकम दिला दूंगा। यह 29 अप्रैल की रात की बात है, तब पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की थी। अगले दिन मंगलवार की शाम को दोबारा थाने पहुंची, वहां बैठी रही तब केस दर्ज किया गया।एसआइ प्रकाश हमारा परिचित है।उसके लाइन हाजिर होने की खबरें देर रात चलती रही,लेकिन पुलिस कमिश्नरी से ऐसा कोई आदेश नहीं निकला।