आईटी विभाग द्वारा 1823 करोड़ की जबरन वसूली एवं कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज करने पर कांग्रेस का जवाब

0
9

एक नोट एक वोट कार्यक्रम की शुरुआत की जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर एवं ग्रामीण ने

भोपाल

31/3/2024
आईटी विभाग द्वारा 1823 करोड़ की जबरन वसूली एवं कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज करने के जवाब में एक नोट एक वोट कार्यक्रम की शुरुआत

भोपाल
31/3/2024

ज्ञात हो कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज किए गए हैं एवं आईटी विभाग द्वारा 1823 करोड़ की जबरन वसूली का नोटिस दिया गया हैं,इन्ही कारणों के विरोध में आज सुबह 11:00 बजे से जिला कांग्रेस कार्यालय के पास रोशनपुरा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय जीतू पटवारी जी,मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी राष्ट्रीय सचिव आदरणीय सीपी मित्तल के नेतृत्व में तथा लोकसभा प्रभारी महेंद्र जोशी जी ,लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी पटेल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जी , महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल जी, संगठन महासचिव राजीव सिंह ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, ब्लॉक अध्यक्ष गण एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने एक साथ एकत्रित होकर न्यू मार्केट में जनता जनार्दन से “एक वोट एक नोट” की अपील के साथ आशीर्वाद लेकर आर्थिक सहयोग की अपील करी, कार्यक्रम के दौरान न्यू मार्केट में बड़ी संख्या में आम जनता और व्यापारी भाइयों ने कांग्रेस पार्टी की इस मुहिम का समर्थन किया और आर्थिक सहयोग देकर लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव को अपना समर्थन एवं आशीर्वाद देने का वादा किया.
कांग्रेस का मानना है कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दबाव बनाया जा रहा है.