रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ स्वदेशी मेला 

0
65

बिलासपुर । साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेले का मंगलवार को पूर्व मंत्री व रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने समापन किया। समापन अवसर पर मेले में आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन व उपयोग करना देशभक्ति होती है। वह ऐसी देशभक्ति को प्रणाम करते हैं। समापन अवसर पर युवा सहयोग पत्रिका का विमोचन व वितरण किया गया।
बृजमोहन अग्रवाल ने मेले में आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि मेले का आयोजन करना व उसे सफलता पूर्वक सम्पन्न करना दोनों में काफी मेहनत लगती है। स्वदेशी मेला बिलासपुर की पहचान बन चुका है। यहां उमड़ी भीड़ इस बात का संकेत है कि लोग स्वदेशी मेले को काफी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी व बेरोजगारी की बात चल रही है भारत को बेरोजगारी से मुक्त करने के लिए होममेड आइटम स्वदेशी मेले को आगे लाना होगा। घरों में बनने वाला ब्रांड गुणवत्तता के लिए जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। डिब्बा बंद सामान स्वास्थ्य व देश दोनों के लिए हानिकारक है। महिला समूहों को स्वदेशी उत्पादन के लिए सरकार को बढ़ावा देना चाहिए। स्वदेशी मेले में उपस्थित बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने मेले की सफ लता के लिए आयोजन समिति को शुभकामना दी। सीबीएमडी के मैनेजर सुब्रत चौकी ने 6 दिनों तक चलने वाले स्वदेशी मेले क ी विस्तार से जानाकरी देते हुए कहा कि जिस तरह बिलासपुर वासियों का प्यार मेले को मिल रहा है इस को ध्यान में रखते हुए अगली बार मेले में 300 से अधिक स्टॉल लगाने का लक्ष्य होने की बात कही। स्वदेशी मेला संयोजक प्रफु ल्ल शर्मा ने स्वदेशी मेले में भाग लेने वाले लोगों व विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि साइंस कॉलेज के मैदान में शहर के लोगों ने स्वदेशी मेले को एक चमक दी है। समापन अवसर पर जयंत जोशी, सुशील श्रीवास्तव, रज्जू मौर्य, श्याम भाई पटेल, बबला मिश्रा, सुनीता मानिकपुरी, डॉ.नीता श्रीवास्तव, अर्नव कांत चौधरी, किरण मेहता, अरुणा दीक्षित, लता गुप्ता, धीरज बाजपेई व अन्य पदाधिकारी व आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।