अनेक देशों के खिलाड़ी लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई 

0
94

इन्दौर । शहर में इसी वर्ष लगातार दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रियल फाइट का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमें भारत के अलावा जर्मनी, अफगानिस्तान, नाइजिरिया के फाइटर भी शामिल है।
23 नवंबर का बायपास स्थित वेलवेट गार्डन में होने जा रहे इस रोमांचकारी खेल में कुल 6 फाइटे होगी। आयोजन समिति के संयोजक राजा ठाकुर व अंशुल व्यास ने बताया की बेटल नाईट में कुल 12 फाइटर भाग ले रहे है महिलाओं की भी फाइट अलग से होगी। इस स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करने के लिए जर्मनी के कैलीन, अफगानिस्तान के खालिद खान, ईरान के मोहम्मद हुसैन के अलावा भारत के ऋषभ पटेल, अमित तोमर, कृष्णा पयासी, धरिपा व अन्य खिलाड़ी इन्दौरी जमीं पर आ रहे है। महिला फाइटर भी रिंग में दम-खम दिखाएगी, अदिति सिंह विदेशी महिला फाइटर से मुकाबला करेगी। यह सभी फाइटें आर-पार की होगी। 5-5 मिनट के कुल 3 राउंड होंगे और फिर उसके बाद विजेता का फैसला होगा। रियल फाइट में एक साथ बाक्सिंग, कराते, कुश्ती व जूडो की अनेक विधाओं का खिलाड़ी प्रदर्शन करते है। इस भव्य आयोजन के लिए वेलवेट गार्डन में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जालीनुमा 8 फीट की ऊंचाई का रिंग बनाया जा रहा है। रिंग के चारों और आकर्षक थ्रीडी लाईट्स के साथ विशाल स्क्रीन भी लगी रहेगी। सभी फाइटें अनुभवी निर्णायकों द्वारा संचालित की जाएगी।
:: सपना चौधरी का कन्सर्ट भी होगा :: 
बैटल नाईट के अवसर पर 'तेरी आंख्या का यो काजल…' फेम हरियाणा की सपना चौधरी का लाइव कन्सर्ट आकर्षण का केन्द्र होगा। 23 नवम्बर को बैटल नाइट के पूर्व वेलवेट गार्डन में सायं 6 बजे से सपना चौधरी प्रस्तुति देंगी। साऊथ के अभ‍िनेत्री तेजश्री जाधव और निकिता रावल भी शो का हिस्सा होंगी। इस मौके पर रश‍ियन डांसर्स की डांस परफॉमेंस भी होगी।