प्रख्यात रेकी ग्रेंड मास्टर राजेश्वरी मोदी के सान्निध्य में मनेगा नारायण उत्सव-2019

0
50

इन्दौर । सेठ बखतराम बच्छराज भंडारी प्राणनाथ संस्था एवं नारायण रेकी सत्संग परिवार इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 8 दिसंबर को स्कीम 54 विजय नगर स्थित होटल सयाजी पर प्रख्यात रेकी विशेषज्ञ, ग्रेंड मास्टर नारी रत्न श्रीमती राजेश्वरी मोदी (मुंबई) के सान्निध्य में ‘नारायण उत्सव-2019’ का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष श्रीमती सुशीला देवी भंडारी, वीणा दिलीप केजरीवाल एवं धनश्री शिरालकर ने बताया कि राज दीदी के नाम से देश-विदेश में लोकप्रिय श्रीमती मोदी के सान्निध्य में इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सयाजी होटल में इस कार्यक्रम के दो सत्र होंगे। पहला सत्र सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक होगा, जिसमें श्रोतागण राज दीदी की दिव्य वाणी का लाभ उठा सकेंगे। दूसरा सत्र दोपहर 2.30 से 4 बजे तक होगा, जिसमें वरदान रेकी का प्रशिक्षण उन साधकों को दिया जाएगा, जिन्होंने पूर्व में नारायण एवं करूणा रेकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए दीपप्रिया नमन अग्रवाल तथा धनश्री शिरालकर से संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र गोराकुंड स्थित प्रणामी मंदिर पर भी उपलब्ध रहेंगे। आयोजन की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। उत्सव में देश-विदेश के 600 से अधिक साधक-साधिकाएं शामिल होंगे।
:: देश-विदेश में होते हैं कार्यक्रम :: 
राज दीदी के सान्निध्य में पिछले कई वर्षों से देश-विदेश में रेकी एवं दिव्य नारायण उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। श्रीमती राजेश्वरी मोदी के माध्यम से अनेक गरीब बालिकाओं की पढ़ाई, शिक्षण सामग्री एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रत्येक माह के रविवार एवं बुधवार को मुंबई में नियमित तथा प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को पारिवारिक सत्र का निःशुल्क आयोजन किया जाता है। उनके नियमित प्रशिक्षण सत्रों के अलावा खुशियों का खजाना, सतयुग का सफर, मन को शांत कैसे रखें और जीवन को आनंदमय एवं उत्सवमय बनाएं जैसे विशेष सत्र भी आयोजित किए जाते हैं जिनका मूल लक्ष्य यही है कि हम विचार, वाणी और व्यवहार से सकारात्मक होंगे, तभी अपने जीवन को सफल और सार्थक बना सकेंगे।