बॉम्बे हॉस्पिटल से एडवांस एकेडेमी तक सड़क चौड़ीकरण की मॉंग 

0
58

इन्दौर । बॉम्बे हॉस्पिटल से एडवांस एकेडेमी तक सड़क चौड़ीकरण की मॉंग को लेकर पिछले एक पखवाडे से निपानिया क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर, साई कृपा, पुष्प विहार, तुलसी नगर, अपोलो डीबी सिटी, पावन धाम, अमृत पैलेस सहित  40 से अध‍िक कॉलोनियों के रहवासी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे है। मंगलवार को क्षेत्र की अनेकों कॉलोनियों के रहवासी संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ महिला एवं पुरुष वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी मॉंग के समर्थन में अपने हाथों में बैनर-पोस्टर और तख्त‍ियॉं लेकर पैदल मार्च निकला। इसके पूर्व क्षेत्रीय रहवासियों के एक प्रतिनिध‍ि मंडल ने आईडीए के सीईओ को एक ज्ञापन भी सौंपा। 
वरिष्ठ नागरिकों का यह पैदल मार्च क्षेत्र के पार्षद संजय कटारिया की अगुवाई में साईं कृपा चौराहे से शुरू होकर बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर खत्म हुआ, जहाँ महाराजा छत्रशाल  की प्रतिमा के समक्ष बैनर के माधयम से वरिष्ठ नागरिकों ने स्थानीय पार्षद कटारिया की उपस्थिति में बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे से तुलसी नगर, एडवांस एकेडेमी के बीच वर्तमान  सड़क के दोहरीकरण की मांग की। इस पैदल मार्च में क्षेत्र के नागरिक एवं वरिष्ठ जन एवं रहवासी संघों के अध्यक्ष बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
स्थानीय पार्षद संजय कटारिया ने कहा कि शहर का निपानिया क्षेत्र शहर की सबसे तीव्र गति से विकसित हो रहे क्षेत्रों में से है जहाँ तीन दर्जन से अधिक  कॉलोनियों के आलावा पिछले कुछ सालों में बहुमंजिला इमारतों की भरमार हो चुकी है। इन कॉलोनियों को शहर के बॉम्बे हॉस्पिटल से जुड़ने का एक मात्र मुख्य सड़क सिंगल लेन होने के कारण  सुबह से लेकर रात तक इस मार्ग पर सैकड़ों गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है, जिसके कारण कई बार बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है। क्षेत्र के रहवासी पिछले कई समय से इस मार्ग के दोहरीकरण की मांग करते आ रहे हैं। 
:: बोर्ड बैठक में रखेंगे मॉंग, आईडीए सीईओ ने दिया आश्वासन :: 
इस सन्दर्भ में इस क्षेत्र के रहवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को इन्दौर विकास प्राधिकरण के सीईओ मिलकर, मार्ग के दोहरीकरण के लिए एक ज्ञापन सौंपा। सीईओ ने आश्वासन दिया है कि आगामी 21 नवंबर को बोर्ड की होने वाली बैठक में रहवासियों की इस मांग को रखने का आश्वासन दिया।